Fridge Smell Remove: फ्रिज से आने वाली तेज स्मेल चुटकियों में होगी गायब, अपनाएं ये अमेजिंग हैक्स
अगर आपके फ्रिज से भी ऐसी ही तेज स्मेल आती है, तो हम इस बदबू को हटाने के लिए उपाय खोजने लगते हैं। ऐसे में हम आपको ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप फ्रिज से आने वाली स्मेल दूर हो जाएगी।
ओटमील से दूर करें स्मेल
अक्सर सुबह के नाश्ते में लोग ओट्स खाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन ओटमील की सहायता से आप फ्रिज की तेज स्मेल को कुछ देर में गायब कर सकती हैं। सुबह के नाश्ते में खाए जाने वाले हेल्दी ओट्स सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं और साथ ही यह फ्रिज से आने वाली स्मेल को भी दूर कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी एल्युमिनियम के बर्तन में ओट्स को रखना है। फिर आप देखेंगे कि कुछ ही देर में फ्रिज की स्मेल एकदम गायब हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Kitchen Hacks: प्याज काटने और धनिया सूखने से बचाने के काम आएंगे ये हैक्स, बहुत काम आएंगी अमेजिंग ट्रिक्स
व्हाइट विनेगर
आप स्नैक्स और अचार में इस्तेमाल होने वाले व्हाइट विनेगर की मदद से भी फ्रिज की दुर्गंध को मिटा सकती हैं। इसके लिए आप एक कटोरी या गिलास में विनेगर को निकालकर खुला फ्रीज में रख दें। स्मेल पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
अखबार को रोल करके रखें
अगर आप फ्रिज की स्मेल हटाना चाहते हैं तो इसके लिए कई सारे अखबार को रोल बनाकर फ्रिज में रखें। बता दें कि इस ट्रिक से फ्रिज की बदबू दूर हो जाएगी।
वेनिला एसेंस
वेनिला एसेंस में रुई के फाए को भिगोकर करीब 24 घंटे के लिए फ्रीज में छोड़ दें। ऐसे में जब आप फ्रिज खोलेंगे तो वह महक उठेगा।
बेकिंग सोडा का पानी
फ्रिज की गंदी स्मेल को दूर करने में बेकिंग सोडा सहायक है। एक कटोरी में बेकिंग सोडा को पानी में घोलकर इसमें थोड़ा सा सिरका मिलाकर रख दें। अब एक घंटे बाद फ्रिज से स्मेल गायब हो जाएगी।
फ्रिज की सफाई
इसके अलावा आप समय-समय पर फ्रिज की सफाई करते रहें। साथ ही चीजों को चेक करती रहें कि कोई चीज खराब तो नहीं हो रही है। इसलिए आप फ्रिज में आने वाली दुर्गंध को खत्म कर सकते हैं।
अन्य न्यूज़