स्नैक टाइम के लिए घर पर ही बनाएं सूजी के कुरकुरे नमकीन चटपटे काजू

suji kaju
मिताली जैन । Jul 11 2020 5:19PM

सबसे पहले एक मिक्सर जार में सूजी डालकर हल्का सा पीस लें। अब इस सूजी को एक बड़े बाउल में डाल लें। इसके बाद आप इसमें नमक, बेकिंग सोडा, काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। इसके बाद इसमें पुदीना पाउडर और थोड़ा सा तेल डालकर हाथों की मदद से अच्छी तरह मिक्स करें।

जब शाम की चाय का टाइम होता है तो मन करता है कि साथ में कुछ हल्का−फुल्का लेकिन कुछ टेस्टी खाने को मिल जाए। अक्सर लोग इस समय बाजार से नमकीन−बिस्कुट लेकर आते हैं। लेकिन जरूरी नहीं है कि हर बार आप बाजार से नमकीन−बिस्कुट ही खाएं। इसमें काफी पैसे भी खर्च होते हैं और बार−बार बाहर जाने का झंझट रहता है। इन दिनों वैसे भी जब कोरोना संक्रमण का खतरा काफी बढ़ रहा है तो ऐसे में कम से कम बाहर जाने में ही भलाई है। तो चलिए आज हम आपके स्नैक टाइम के लिए सूजी की मदद से बनने वाले कुरकुरे नमकीन काजू की रेसिपी लेकर आए हैं। जिसे बनाना जितना आसान है, यह खाने में उतने ही टेस्टी लगते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इसे बनाना−

इसे भी पढ़ें: बच्चों के लिए गर्मियों में बनाएं घर पर यह तीन कूल रेसिपीज़

सामग्री−

एक कप सूजी

नमक

बेकिंग सोडा

काली मिर्च पाउडर

पुदीने का पाउडर

तेल

विधि−

सबसे पहले एक मिक्सर जार में सूजी डालकर हल्का सा पीस लें। अब इस सूजी को एक बड़े बाउल में डाल लें। इसके बाद आप इसमें नमक, बेकिंग सोडा, काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। इसके बाद इसमें पुदीना पाउडर और थोड़ा सा तेल डालकर हाथों की मदद से अच्छी तरह मिक्स करें। कुकरी एक्सपर्ट बताते हैं कि वैसे तो यह स्नैक्स बनाते समय कसूरी मेथी, जीरा व अजवायन डाला जाता है, लेकिन आप समर्स में एक डिफरेंट रेसिपी बनाना चाहते हैं तो इसकी जगह पुदीना पाउडर इस्तेमाल करें। इसका टेस्ट बेहद ही लाजवाब आता है।

इसे भी पढ़ें: घर पर ही चना और मूंग से बनाए हेल्दी-टेस्टी टिक्की

अब इसमें एक गुनगुना पानी लें और इसका एक नरम आटा गूंथे। कुकरी एक्सपर्ट के अनुसार, गुनगुने पानी का इस्तेमाल करने सूजी बेहद अच्छी तरह फूलती और नरम हो जाती है, जिससे स्नैक्स का टेस्ट भी काफी अच्छा आता है। आटा लगाने के बाद आप इसे ढककर करीबन आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें ताकि आटा अच्छी तरह रेडी हो जाए। 

अब आटे को एक बार फिर से मल लें। इसके बाद आटे को आप दो भागों में बांट लें और बॉल बना लें। इसके बाद आप इसे एक बोर्ड या फिर काउंटर टॉप पर रखें और बेलन की मदद से बेलें। ध्यान रखें कि आप बहुत मोटा भी ना बेलें और बहुत पतला भी ना बेलें। जब यह अच्छी तरह बेल लें तो फिर आप इसे मनपसंद शेप में काट लें। आप बोतल की कैप की मदद से काजू की शेप दें। शेप देने में आपको थोड़ा समय तो लगेगा, लेकिन यह देखने में काफी अच्छा लगता है।

इसे भी पढ़ें: बस पांच मिनट में तैयार करें पीनट पापड़ क्रंच

इसी तरह आप दूसरी बॉल को भी बेलकर काजू की शेप दें। अब आप कड़ाही में तेल गर्म करें। जब तेल अच्छी तरह गर्म हो जाए तो आप इसे लो फ्लेम पर ब्राउन होने पर सेकें। इसी तरह सारे काजू तलकर तैयार कर लें।

आपके काजू तैयार है। अब बारी इसमें मसाला डालने की। इसके लिए आप एक बाउल में चाट मसाला, नमक, काली मिर्च पाउडर व पुदीना पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस मिक्स मसाले को सूजी के स्नैक्स के ऊपर डालें। कुकरी एक्सपर्ट कहते हैं कि आप मसाले को गरमा−गरम काजू के ऊपर ही डालें ताकि यह अच्छी तरह कोट हो जाएं। 

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़