अगर आप इस तरीके से धोएंगे जींस तो हमेशा दिखेगी नई जैसी

know-the-right-way-of-washing-jeans-in-hindi
मिताली जैन । Nov 21 2019 4:21PM

अगर आप अपनी जींस को वॉशिंग मशीन में धोते हैं तो अपनी इस आदत को आज ही बदल दें। हम सबकी आदत है कि हम कुछ भी पहनने के बाद उसे तुरंत मशीन में डाल देते हैं, लेकिन जींस को कम से कम धोने की कोशिश करनी चाहिए। अगर आप इसे धो भी रहे हैं तो मशीन में तो बिल्कुल भी न डालें।

जींस एक ऐसा परिधान है, जो हर किसी के वार्डरोब में आसानी से मिल जाता है। आज यह फैशन का पर्याय बन गया है और बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई इसे पहनना पसंद करता है। जींस पहनने में भले ही अच्छी लगती हो, लेकिन इसे रोजाना पहनने के बाद भी बहुत से लोगों को इसे धोने का तरीका नहीं पता होता। आमतौर पर देखने में आता है कि लोग अपनी जींस को मशीन में डालकर धोते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं जींस धोने का यह तरीका बिल्कुल गलत है। इस तरह जींस धोने के कारण वह बहुत जल्द पुरानी ब बेजान नजर आती है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी डेनिम जींस सालों−साल नई ही नजर आए तो जरूरी है कि आपको इसे सही तरह से धोने का तरीका पता हो। तो चलिए आज हम आपको जींस धोने के सही तरीके के बारे में−

इसे भी पढ़ें: टीवी स्क्रीन को साफ करते समय ना करें यह छोटी−छोटी गलतियां

ना धोएं जींस

जी हां, सुनने में आपको भले ही अजीब लगे लेकिन जींस को नया रखने का सबसे आसान तरीका है, उसे न धोना। इसे कुछ इस तरह से बनाया जाता है कि आपको उसे धोने की जरूरत नहीं होती। यह बात खुद एक्सपर्ट भी मानते हैं। अगर आपकी जींस पर दाग−धब्बे लगते हैं तो आप इन्हें टूथब्रश की मदद से साफ कर सकते हैं।

मशीन को कहें नो

अगर आप अपनी जींस को वॉशिंग मशीन में धोते हैं तो अपनी इस आदत को आज ही बदल दें। हम सबकी आदत है कि हम कुछ भी पहनने के बाद उसे तुरंत मशीन में डाल देते हैं, लेकिन जींस को कम से कम धोने की कोशिश करनी चाहिए। अगर आप इसे धो भी रहे हैं तो मशीन में तो बिल्कुल भी न डालें। आप इसे मशीन में धोने के स्थान पर हाथों से वॉश करके सूखने के लिए डाल दें। अगर किसी वजह से आपको मशीन में जींस धोनी पड़ जाए तो मशीन को हमेशा जेंटल मोड पर ही रखें।


सही डिटर्जेंट

आपको शायद पता न हो लेकिन जींस धोते समय आपको डिटर्जेंट के चयन में भी सावधानी बरतनी चाहिए। आपको हमेशा माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना चाहिए। कोशिश्ज्ञ करें कि आप ऐसे डिटर्जेंट का प्रयोग न करें, जिसमें कास्टिक सोडा की मात्रा अधिक हो।

इसे भी पढ़ें: इन छोटे−छोटे टिप्स को अपनाकर फ्रिज को करें बेहतरीन तरीके से आर्गेनाइज

धोएं कुछ इस तरह

जब आप जींस धोएं तो सबसे पहले आप उसे पलट लें। ध्यान रखें कि जींस धोते समय उसका ऊपरी भाग अंदर की ओर व अंदर का भाग ऊपर की ओर होना चाहिए। इससे आपकी जींस हमेशा नई जैसी बनी रहती है। वैसे अगर आप चाहते हैं कि आपकी फेवरिट जींस को कोई नुकसान न हो तो उसे धोने से पहले उस पर लिखे इंस्ट्रक्शन को जरूर पढ़ना चाहिए। आमतौर पर लोग इसे पढ़ना जरूरी नहीं समझते।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़