Alum Cleaning Hacks: फिटकरी से चमक जाएगा आपका घर, बस अपनाएं ये हैक्स
फर्श की सफाई करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल करना यकीनन एक बेहतर तरीका है। फिटकरी के इस्तेमाल से ना केवल फर्श की क्लीनिंग होती है, बल्कि इससे कीटाणु भी दूर रहते हैं। इसके लिए एक बाल्टी गर्म पानी में एक चम्मच फिटकरी पाउडर डालें और इससे फर्श पर पोंछा लगाएं।
घर की सफाई के लिए हम सभी मार्केट में मिलने वाले तरह-तरह के महंगे केमिकल बेस्ड क्लीनर पर भरोसा करते हैं। जबकि अगर आप चाहें तो नेचुरल और बजट फ्रेंडली तरीके से भी अपना घर चमका सकते हैं। इसमें फिटकरी आपके बेहद काम आ सकती है। यह ना केवल घर से आने वाली अजीब सी महक को दूर करती है, बल्कि इसकी एंटी-बैक्टीरियल व एंटी-मोल्ड प्रोपर्टीज आपके घर की बेहतरीन सफाई करती है। भले ही आपके बाथरूम में मोल्ड हो या फिर अलमारियों से अजीब सी महक आ रही हो, फिटकरी की मदद से आप अपने घर की क्लीनिंग से जुड़ी हर समस्या को आसानी से दूर कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको फिटकरी से जुड़े कुछ ऐसे ही क्लीनिंग हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपके बेहद काम आएंगे-
फर्श की करें सफाई
फर्श की सफाई करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल करना यकीनन एक बेहतर तरीका है। फिटकरी के इस्तेमाल से ना केवल फर्श की क्लीनिंग होती है, बल्कि इससे कीटाणु भी दूर रहते हैं। इसके लिए एक बाल्टी गर्म पानी में एक चम्मच फिटकरी पाउडर डालें और इससे फर्श पर पोंछा लगाएं।
इसे भी पढ़ें: Cooking Tips: फूड लिस्ट में शामिल करें ये स्वादिष्ट महाराष्ट्रीयन डिशेज, डिनर के लिए रहेंगे बेस्ट
पालतू जानवरों की बदबू करें दूर
अगर आपके घर में पालतू जानवर है तो आपको अक्सर बिस्तर से लेकर फर्नीचर व अन्य कई जगहों पर बैड स्मेल महसूस होती होगी। इस बदबू को दूर करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप उस जगह पर थोड़ी मात्रा में पाउडर फिटकरी छिड़कें। यह प्राकृतिक रूप से गंध को सोख लेता है, जिससे आपका घर ताज़ा रहता है। बस इसे पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखने का ध्यान रखें, क्योंकि फिटकरी को निगला नहीं जाना चाहिए।
किचन सिंक की नालियों को करें साफ
किचन सिंक से अक्सर बदबू आती ही है। इस बदबू से निपटने के लिए, एक कप गर्म पानी में एक चम्मच फिटकरी घोलें और इसे नाली में डालें। यह बदबूदार अवशेषों को हटाने में मदद करता है और बैक्टीरिया के निर्माण को रोकता है, जिससे सिंक एरिया में फ्रेशनेस बनी रहती है।
जूतों की बदबू करें दूर
क्या आपके जूतों से बदबू आती है? तो उसे दूर करने में फिटकरी आपकी मदद कर सकती है। बस अपने जूतों में एक चुटकी पिसी हुई फिटकरी डालें, इसे रात भर के लिए छोड़ दें और फिर सुबह ब्रश से साफ करें। फिटकरी बदबू को बेअसर कर देगी, जिससे आपके जूतों से ताज़ी खुशबू आएगी।
- मिताली जैन
अन्य न्यूज़