Hair Tips: बासी चावल की मदद से घर बैठे करें Keratin Hair Treatment, शिल्की और मजबूत होंगे बाल
बालों की शाइन और सुंदरता वापस पाने के लिए अक्सर महिलाएं हेयर स्पा का सहारा लेती हैं। जिसमें उनके हजारों रुपए खर्च होते हैं। बता दें कि बासी चावल के इस अमेजिंग घरेलू नुस्खे की मदद से आप अपने बालों की सुंदरता फिर से वापस पा सकती हैं।
हर लड़की व महिला की यही चाहत होती है कि उनके बाल शाइनी और सिल्की हों। लेकिन लगातार बढ़ते प्रदूषण और बिजी लाइफस्टाइल के कारण हमारे बाल काफी डैमेज हो जाते हैं। जिसके कारण बालों की नेचुरल शाइन खो जाती है और बाल झड़ने लगते हैं। अपने बालों की सुंदरता को बढ़ाने व बालों को डैमेज होने से बचाने के अक्सर महिलाएं हेयर स्पा का सहारा लेती हैं। वहीं हेयर स्पा में उनके हजारों रुपए खर्च होते हैं। वहीं कई महिलाएं हजारों रुपए के महंगे प्रोडक्ट्स का भी अपने बालों में इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इसके बाद भी बालों में कोई खास असर देखने को नहीं मिलता है।
आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आपके बालों में हेयर स्पा वाली शाइन आ जाएगी। साथ ही आपके बाल मजबूत और सुंदर लगेंगे। दरअसल, महिलाएं बालों में शाइन के लिए केराटिन ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं। जिसमें हजारों रुपए का खर्च आता है। लेकिन आज हम आपको बासी चावल का इस्तेमाल कर केराटिन करना बताएंगे। इस उपाय को करने से न सिर्फ आपके पैसों की बचत होगी। बल्कि आपको इसका रिजल्ट भी हैरान कर देगा। आइए जानते हैं बासी चावल का यह उपाय...
इसे भी पढ़ें: Skin Care Routine: ऑफिस जाने वाली महिलाएं फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन, खिली-खिली रहेगी त्वचा
केराटिन मास्क बनाने की सामग्री
बासी चावल- 1 छोटी कटोरी
अंडे का व्हॉइट हिस्सा- 1 चम्मच
कोकोनट तेल- 1/2 चम्मच
जैतून का तेल- 1 चम्मच
ऐसे बनाएं हेयर मास्क
केराटिन हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरी में बासी चावल को अच्छे से मथ लें। इसके बाद मथे हुए चावल में अंडे का सफेद भाग मिला लें। अब उसमें जैतून या नारियल का तेल डालकर सभी को अच्छे से मिक्स कर लें। इसको बालों में अप्लाई करने से पहले शैंपू कर बालों को अच्छे से साफ कर लें। फिर इस केराटिन हेयर मास्क को बालों में अप्लाई करें। 30-40 मिनट कर लगाने के बाद नॉर्मल पानी से बालों को धो लें। पहली बार में आपको इसका असर दिखने लगेगा।
अन्य न्यूज़