Glowing Skin: चेहरे का निखार बढ़ाने में बेहद असरदार है नारियल तेल, ड्राई स्किन भी करेगी ग्लो

Glowing Skin
Creative Commons licenses

ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल के तेल से ड्राई स्किन की समस्या कम हो सकती है। साथ ही नारियल तेल के इस्तेमाल से चेहरे पर ग्लो आएगा।

मौसम में बदलाव होने के साथ ही स्किन की सही तरीके से केयर करनी होती है। लेकिन सही स्किन केयर न करने पर त्वचा ड्राई हो जाती है और स्किन का ग्लो कम हो जाता है और त्वचा संबंधी समस्या शुरू हो जाती है। ऐसे में ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल के तेल से ड्राई स्किन की समस्या कम हो सकती है। साथ ही नारियल तेल के इस्तेमाल से चेहरे पर ग्लो आएगा।

नेचुरल मॉइस्चराइजर है नारियल तेल

बता दें कि नारियल तेल नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है। साथ ही यह कई तरह के गुणों से भरपूर होता है, जो सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए फायदेमंद है। त्वचा को ठीक करने और ड्राई स्किन की समस्या को कम करने में नारियल तेल मदद करता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा पर भी ग्लो आता है।

इसे भी पढ़ें: Peanut Curry Recipe: स्वाद में बेजोड़ होती है मूंगफली की सब्जी, उंगलियां चाटने पर हो जाएंगे मजबूर

कब इस्तेमाल करें नारियल तेल का

ड्राई स्किन की समस्या कम करने और चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आप रात के समय नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। सबसे पहले फेस को अच्छे से साफ करें और फिर थोड़ा सा नारियल तेल लें और उससे चेहरे पर मसाज करें। इस उपाय को सप्ताह में दो बार करें।

नारियल तेल का फेस मास्क

आप एक्सपर्ट की सहायता से नारियल तेल का फेस मास्क बनाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इस फेस मास्क से स्किन को पोषण मिलेगा, तो वहीं इससे त्वचा पर ग्लो भी आएगा। नारियल तेल का फेस मास्क लगाने से पहले चेहरा अच्छे से धो लें और फिर फेस मास्क अप्लाई करें। लेकिन इस उपाय को करने से पहले आपको एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें

आप नारियल तेल की मदद से स्क्रब भी बना सकते हैं। यह स्किन पर ग्लो लाने के साथ ही डेड स्किन को साफ करने में सहायता करेगा। एक्सपर्ट की मदद से आप नारियल के तेल का स्क्रब बना सकते हैं। आप अगर इस तरह से नारियल तेल का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे फेस पर ग्लो आएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़