Wasim Jaffer Birthday : दूसरे ही फर्स्ट क्लास मैच में जड़ी थी ट्रिपल सेंचुरी, दो बार मुंबई को जिताई रणजी ट्रॉफी

Wasim Jaffer
प्रतिरूप फोटो
X - @WasimJaffer14
Prabhasakshi News Desk । Feb 16 2025 10:57AM

दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर का आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 16 फरवरी 1978 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। जाफर ने अपने अपने दूसरे ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में तिहरा शतक जड़कर सनसनी मचा दी थी। वसीम जाफर ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया।

भारतीय क्रिकेट में पूर्व टेस्ट ओपनर रहे दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर का आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 16 फरवरी 1978 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। जाफर ने अपने अपने दूसरे ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में तिहरा शतक जड़कर सनसनी मचा दी थी। वसीम जाफर ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया और अपनी कप्तानी में मुंबई को रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनाया। उन्होंने भारतीय टीम के अलावा इंडिया ए, मुंबई, विदर्भ, वेस्ट जोन और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भी प्रतिनिधित्व किया।

फर्स्ट क्लास करियर में खेले कुल 260 मैच

वसीम जाफर को यूं ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सरताज नहीं कहा जाता। उन्होंने 260 मैचों की 421 फर्स्ट क्लास पारियों में कुल 19410 रन बनाए हैं जिसमें 51 शतक और 91 अर्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 314 रन है।

टेस्ट में चमक नहीं सके जाफर

जाफर ने अपने करियर में 31 टेस्ट मैच खेले और कुल 1944 रन बनाए। उनके नाम 5 शतक दर्ज हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। उन्होंने क्रिकेट के इस लंबे फॉर्मेट में 11 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने 2 वनडे भी खेले लेकिन 10 ही रन बनाए। साल 2008 में उन्होंने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच कानपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तो जाफर ने कमाल किया लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट में उतने प्रभावी नहीं रहे। उन्होंने साल 2000 में फरवरी में टेस्ट डेब्यू किया। उन्हें ओपनिंग का मौका मिला लेकिन वह दोनों पारियों में कुल 10 रन बना पाए।

मुंबई को दो बार दिलवाई रणजी ट्रॉफी

मुंबई को अपनी कप्तानी में जाफर ने 2008-09 और 2009-10 में रणजी ट्रॉफी दिलाई। साथ ही 2010 की शुरुआत में वेस्ट जोन को 16वीं दलीप ट्रोफी भी दिलाई। इसके बाद वह रणजी ट्रोफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, जिन्होंने अमोल मजुमदार का 8237 रन का रेकॉर्ड वानखेड़े में तोड़ा।

उत्तराखंड के की युवा टीम को दिया प्रशिक्षण

संन्यास लेने के बाद वसीम जाफर उत्तराखंड की घरेलू टीम के कोच बन गए। हालांकि बाद में उन्होंने इस खेल में धर्म को बढ़ावा देने के आरोपों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने तमाम आरोपों को खारिज किया और उत्तराखंड क्रिकेट असोसिएशन पर सिलेक्शन में ज्यादा हस्तक्षेप की बात कही।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़