बढ़ गया है यूरिक एसिड तो गर्मियों में करें नींबू पानी का सेवन, जल्द मिलेगी राहत

Nimbu Paani
एकता । Mar 23 2022 8:18PM

विशेषज्ञों की मानें तो नींबू पानी में विटामिन सी की अच्छी मात्रा पायी जाती है जो बढे हुए यूरिक एसिड को कम करने में काफी फायदेमंद और असरदार साबित हो सकता है। इसके अलावा नींबू पानी को पीने से आपका वजन भी कंट्रोल में रहता है।

खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह लगभग हर दूसरे व्यक्ति के शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने की समस्या होती है। यूरिक एसिड के बढ़ने की वजह से ज्वाइंट में पेन, मसल्स में सूजन जैसी समस्या होने लगती है और वक़्त रहते इसे कंट्रोल न किया जाए तो यह किडनियों को भी ख़राब कर सकता है। जब शरीर में यूरिक एसिड बढ़ता है तो हमें कई तरफ की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आपको हेल्दी और फिट रहना है तो यूरिक एसिड को कंट्रोल करना बेहद जरुरी है। वैसे तो यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के कई तरीके हैं पर नींबू पानी एक आसान और असरदार उपाय है।

इसे भी पढ़ें: 20 साल की लड़की ने इस तरह घटाया अपना 45 किलो वजन, ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो देखकर लोग हैं दंग

यूरिक एसिड की बीमारी से पीड़ित ज्यादातर लोग नींबू पानी का सेवन यह सोचकर नहीं करते की यह उनके यूरिक एसिड को और बढ़ा देगा पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है। विशेषज्ञों की मानें तो नींबू पानी में विटामिन सी की अच्छी मात्रा पायी जाती है जो बढे हुए यूरिक एसिड को कम करने में काफी फायदेमंद और असरदार साबित हो सकता है। इसके अलावा नींबू पानी को पीने से आपका वजन भी कंट्रोल में रहता है।

इसे भी पढ़ें: प्रेगनेंसी के दौरान संबंध बनाने को लेकर क्या आपके दिमाग में भी हैं सवाल? जवाब जाने के लिए पढ़िए

नींबू आपको बाजार में आसानी से मिल जायेगा और भारतीय रसोईयों में भी हर दिन इसका इस्तेमाल होता है। गर्मियों के मौसम में शायद ही कोई नींबू पानी पीने से परहेज करता होगा। यूरिक एसिड को कम करना चाहते है तो आप सुबह उठकर खली पेट ठंडे या गर्म पानी में नींबू का रास मिलाकर पी सकते हैं। आप चाहें तो इस नींबू पानी में काला नमक या चीनी मिलाकर भी इसका सेवन कर सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़