Unlock 4 के 12वें दिन बने दो नये रिकॉर्ड- नये मामले 97570, ठीक हुए 81533
उत्तराखंड में शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक 1,115 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई जिससे पीड़ितों की संख्या 30,336 तक पहुंच गया। इसके अलावा प्रदेश में इस महामारी से 14 और मरीजों की मौत हो गयी। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी।
देश में कोविड-19 से एक दिन में रिकॉर्ड 81,533 लोगों के ठीक होने के साथ ही देश में इस महामारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या अब बढ़कर 36,24,196 हो गई है। ठीक होने वाले मरीजों में से 60 प्रतिशत महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक समेत पांच राज्यों से आते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोविड-19 से मृत्युदर और घटकर 1.66 प्रतिशत हो गई है जबकि इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की दर बढ़कर 77.77 प्रतिशत पहुंच गई है। मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि ठीक होने वाले कुल मरीजों में से 60 प्रतिशत पांच राज्यों- महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश से हैं। मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों में से 14 हजार से ज्यादा महाराष्ट्र से और 12 हजार से ज्यादा कर्नाटक से हैं। इसके साथ ही पांच राज्यों से ही संक्रमण के कुल मामलों के 60 प्रतिशत मामले भी सामने आए हैं। ये पांच राज्य- महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं। मंत्रालय ने कहा, “इन राज्यों में ही बीते 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 81,533 मरीज ठीक हुए हैं।” देश में बीते 24 घंटों में सामने आए 97570 नए मामलों में से महाराष्ट्र में 24 हजार से ज्यादा मामले मिले हैं। आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी संक्रमण के नौ-नौ हजार से ज्यादा मामले बीते 24 घंटे में सामने आए हैं। देश में बीते 24 घंटों में 1201 मरीजों की मौत हुई है जिनमें से शुक्रवार को 442 मौत के साथ महाराष्ट्र का हिस्सा 36 प्रतिशत था। कर्नाटक में इस दौरान 130 मरीजों की जान गई। देश में महामारी से जान गंवाने वालों में से 69 प्रतिशत पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश- महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और दिल्ली- से हैं।
गुजरात में 1,365 नये मामले
गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के 1,365 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,12,336 पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि कोविड-19 से 15 और लोगों की मौत होने से इस बीमारी से राज्य में मृतकों की संख्या 3,198 हो गई। विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इसी दौरान 1,335 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 92,805 पहुंच गई। इसके अनुसार राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 82.61 प्रतिशत है। अहमदाबाद जिले में शनिवार को इस महामारी के 175 नये मामले सामने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33,553 पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अहमदाबाद में इस संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,770 हो गई।
मध्य प्रदेश में संक्रमण के 2347 नए मामले
मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 2,347 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 85,966 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 37 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,728 हो गयी है। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में सात, नीमच में चार, तथा भोपाल, ग्वालियर,जबलपुर, मुरैना, विदिशा, रीवा, बैतूल, व रायसेन में दो-दो, और शिवपुरी, रतलाम, धार, सीहोर, झाबुआ, रतलाम, अलीराजपुर, छिंदवाड़ा, हरदा एवं उमरिया में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 451 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 321, उज्जैन में 83, सागर में 69, जबलपुर में 108, ग्वालियर में 81, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 26, रतलाम 29 एवं खरगोन में 33 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 341 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 264, ग्वालियर में 207, जबलपुर में 165, नरसिंहपुर 159, एवं खरगोन में 93 नये मामले आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 85,966 संक्रमितों में से अब तक 64,398 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 19,840 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार को 1,462 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 6,788 निषिद्ध क्षेत्र हैं।
बिहार में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 808
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 11 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर शनिवार को 808 हो गई और इस अवधि में संक्रमण के 1,710 नए मामले सामने आने से राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,56,866 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मधुबनी में तीन, अररिया में दो तथा दरभंगा, कटिहार, मुजफ्फरपुर, सहरसा, समस्तीपुर एवं सुपौल जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 808 हो गयी। बिहार में शुक्रवार शाम चार बजे से शनिवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,710 नए मामले प्रकाश में आने से प्रदेश में महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 1,56,866 हो गयी है। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,059,30 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 2,029 मरीज ठीक हुए। बिहार में अब तक कुल 1,41,158 मरीज ठीक हो चुके हैं। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या 14,899 है और ठीक होने की दर 89.99 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र में एक दिन में 22,084 नए मामले
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,084 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 10,37,765 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संक्रमण से 391 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 29,115 हो गई है। उन्होंने कहा कि संक्रमण से उबरने के बाद आज 13,489 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,28,512 हो गई है। राज्य में फिलहाल 2,79,768 मरीज इलाजरत हैं।
इसे भी पढ़ें: कृषि क्षेत्र को छोड़कर बाकी सभी पर कोरोना का विपरीत प्रभाव पड़ा है, जानते हैं क्यों?
अरुणाचल प्रदेश में 154 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 154 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 5,825 हो गई। नए मरीजों में तीन सुरक्षाकर्मी और दो स्वास्थ्यकर्मी हैं। राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि इस पूर्वोत्तर राज्य में 38 वर्षीय एक महिला की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 10 हो गई। उन्होंने कहा, 'महिला रामकृष्ण मिशन अस्पताल में काम करती थी और छह सितंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उसे मीदु के कोविड स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था। उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।' जाम्पा ने बताया कि महिला की स्थिति बिगड़ने के बाद उसे बृहस्पतिवार को यहां के निकट चीम्पू कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। उन्होने बताया कि कुल नए मामलों में से 70 राजधानी परिसर क्षेत्र से सामने आए हैं। इसके बाद पापुमपारे से 18, पूर्वी सियांग और पश्चिमी सियांग से 10-10, निचले सुबनसिरी से नौ, चांगलांग से छह और लेपरदा से पांच मामले सामने आए हैं। अधिकारी ने बताया कि चार-चार मामले कुरूंग कुमे, ऊपरी सियांग, निचली दिबांग घाटी से आए हैं। वहीं तीन-तीन मामले निचले सियांग और लोहित, दो-दो मामले ऊपरी सिबनसिरी और पूर्वी कामेंग तथा एक-एक मामला नामसाई, तवांग, पश्चिमी कामेंग और सियांग जिलों से सामने आया है। जाम्पा ने कहा, 'लोहित जिले में आईटीबीपी के तीन जवान संक्रमित हैं। वहीं तवांग और पश्चिमी सियांग में दो स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हैं।' उन्होंने बताया कि कम से कम 121 मरीज शुक्रवार को ठीक हो गए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल गई। इसके साथ ही राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 4,126 हो गई। राज्य में स्वस्थ होने की दर 70.83 फीसदी है। जाम्पा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अभी 1,689 मरीजों का इलाज चल रहा है।
ओडिशा में कोविड-19 के 3,777 नए मामले
ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 3,777 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,46,894 हो गई जबकि 11 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 616 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तीन मरीजों की मौत कटक में, दो की खुर्दा में हुई। इसके अलावा बोलनगीर,जाजपुर, कंधमाल,क्योंझर, नयागढ़, रायगढ़ा में एक-एक मरीजों की मौत महामारी से हुई। सामने आए 3,777 नए मरीजों में से 2,191 मरीज विभिन्न पृथकवास केंद्रों में मिले जबकि 1,586 मरीजों का पता संपर्क में आए लोगों की जांच से चला। खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 815 नए मामले सामने आए। प्रदेश की राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है। इसके बाद कटक में 368 मरीज मिले। ओडिशा में अभी 34,163 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,12,062 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। अधिकारियों ने कहा कि तटीय राज्य में मरने वाले 53 मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 23.74 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी जिनमें से 50,979 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।
आंध्र प्रदेश में रिकॉर्ड 75,000 नमूनों की जांच
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के प्रसार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक 75,000 से अधिक नमूनों की जांच की गई। वहीं राज्य में शनिवार सुबह नौ बजे तक, बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 9,901 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या 5,57,587 पहुंच गई। ताजा बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10,000 से अधिक मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि 67 मरीजों की इस घातक वायरस के कारण मौत हो गई। राज्य में अब तक 4,57,008 मरीज ठीक हो चुके हैं और 4,846 की मौत हो चुकी है। बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 95,733 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में स्वस्थ होने की दर 81.96 प्रतिशत है जबकि संक्रमित होने की दर 12.32 प्रतिशत है। राज्य में संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर 0.87 प्रतिशत है।
दिल्ली में सर्वाधिक 4,321 नए मामले
दिल्ली में शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक 4,321 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया और 28 संक्रमितों की मौत हुई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले 2.14 लाख पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 4,715 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार चार दिनों से 4,000 से अधिक नए मरीज सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 60,000 से अधिक नमूनों की जांच की गई है। दिल्ली में फिलहाल 28,509 मरीजों का इलाज चल रहा है।
जम्मू-कश्मीर में 1,698 नये मामले
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 1,698 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 52,410 पहुंच गई जबकि इस महामारी से 10 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 864 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘‘केद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,698 नये मामले सामने आये है जिनमें से 838 मामले जम्मू में और 860 मामले कश्मीर घाटी में दर्ज किये गये है।’’ अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में मामलों की संख्या बढ़कर अब 52,410 हो गई है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 255 मामले जबकि जम्मू जिले में 250 मामले सामने आये है। अधिकारियों ने बताया कि इस समय 16,261 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 35,285 लोग इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार की शाम पांच बजे तक 24 घंटे में इस वायरस से संक्रमित दस और लोगों की मौत हो गई जिनमें से छह की मौत जम्मू क्षेत्र और चार मरीजों की मौत कश्मीर घाटी में हुई है।
उप्र में मामलों की संख्या तीन लाख के पार
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 6,846 नए मामलों के साथ ही शनिवार को राज्य में इस महामारी के अब तक सामने आए रोगियों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई। इसके साथ ही 68 और रोगियों की मौत के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 4,349 हो गई है। अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या इस समय 67,955 है जबकि 2,33,527 रोगी ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से 3,05,831 लोग संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 1,117 नए मामले लखनऊ में, कानपुर नगर में 523, प्रयागराज में 328 और गाजियाबाद में 303 नए मामले आए हैं। बुलेटिन के अनुसार 10 और रोगियों की मौत लखनऊ में, कानपुर नगर में नौ, प्रयागराज में छह तथा पांच रोगियों की मेरठ में मौत हुई है। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 जांच का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पिछले चौबीस घंटे में 1,40,562 नमूनों की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 73,58,471 नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल संक्रमित लोगों में से 0-20 वर्ष तक के 13.98 प्रतिशत, 21-40 वर्ष तक के 48.58 प्रतिशत, 41-60 वर्ष तक के 28.69 प्रतिशत तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के 8.75 प्रतिशत लोग शामिल हैं। प्रसाद ने बताया कि कुल संक्रमित लोगों में से 69 प्रतिशत पुरूष तथा 31 प्रतिशत महिलाएं हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 6,846 नए मामले आए हैं। उन्होंने कहा कि इस समय गृह-पृथक-वास में 36,334 लोग हैं। अब तक 1,49,396 लोग गृह-पृथक-वास में रह चुके हैं। प्रदेश में अब तक 1,00,410 क्षेत्रों में 3,43,519 टीमों के माध्यम से 2,28,74,346 घरों के 11,40,14,407 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। प्रसाद ने बताया कि ‘ई-संजीवनी’ के माध्यम से कल एक दिन में 1,739 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है। अब तक कुल 72,148 लोग ‘ई-संजीवनी’ के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर चुके है।
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने इन चार मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया, कहा- मोदी सरकार कह रही है 'सब चंगा सी'
केरल में 2,885 नए मामले
केरल में शनिवार को कोविड-19 के 2,885 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 1,05,139 पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 15 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 425 हो गई। स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि जो नये मामले आये हैं, उनमें से 42 लोग विदेशों से और 137 लोग अन्य राज्यों से लौटे हैं तथा 2,640 लोग परिचितों से संक्रमित हुए। नये मरीजों में 287 के संबंध में यह पता नहीं चल पाया है कि ये लोग संक्रमण की चपेट में कैसे आए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार,शनिवार को 1,944 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गयी। विभाग के मुताबिक, राज्य में 28,802 लोगों का कोविड-19 संक्रमण का उपचार चल रहा है।
उत्तराखंड में एक और विधायक संक्रमित
रायपुर से भाजपा विधायक उमेश सिंह कउ ने शनिवार को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने हाल ही में अपने संपर्क में आने वाले लोगों से एहतियात बरतने और कोरोना वायरस संक्रमण का जांच कराएं। विधायक ने शनिवार को रायपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा, “कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद मैं स्वयं पृथकवास में जा रहा हूं।” उत्तराखंड में पिछले कुछ हफ्तों में राज्य के भाजपा विधायक बंशीधर भगत, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, विनोज चमोली और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन सहित कई विधायक कोविड-19 से संक्रमित पाए।
सभी चिकित्सा उपकरण क्रियाशील रहने चाहिए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड अस्पतालों में वेंटीलेटर सहित सभी चिकित्सा उपकरण क्रियाशील रहने चाहिए। चिकित्सालयों में ऑक्सीजन का 48 घण्टे का इंतजाम अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश में आयोजित की जाने वाली 'नीट' परीक्षा के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाएं और सुनिश्चित किया जाए कि अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत न हो। मुख्यमंत्री शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद लखनऊ पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है और सभी कोविड अस्पताल अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ऑनलाइन ओपीडी सेवा ‘ई-संजीवनी’ अत्यन्त उपयोगी सिद्ध हो रही है। बड़ी संख्या में मरीजों ने मोबाइल एप के माध्यम से इस सुविधा का लाभ प्राप्त किया है। उन्होंने निर्देश दिए कि ‘ई-संजीवनी’ सेवा का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस ऑनलाइन ओपीडी सेवा का लाभ प्राप्त कर सकें।
दिल्ली हवाई अड्डे पर करा सकते हैं कोविड-19 जांच
दिल्ली हवाई अड्डे पर शनिवार को आगमन पर कोविड-19 जांच सुविधा की शुरूआत की गई जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय यात्री आरटी-पीसीआर जांच के लिए पांच हजार रुपये का भुगतान कर सकते हैं और प्रतीक्षालय का उपयोग भी कर सकते हैं। हवाई अड्डे का परिचालन करने वाली डीआईएएल के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दो सितंबर को कहा था कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों, जिन्हें भारत में उतरने के बाद घरेलू उड़ानों को लेना है, उनके पास हवाई अड्डों पर कोविड-19 के लिए खुद की जांच कराने का विकल्प होगा। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हवाई अड्डे पर कोविड-19 जांच के लिए 2,400 रुपये खर्च होंगे। प्रतीक्षालय का शुल्क 2,600 रुपये है।’’ अधिकारी ने बताया कि नमूना एकत्र किये जाने के चार से छह घंटे के भीतर आरटी-पीसीआर जांच का परिणाम बता दिया जायेगा। डीआईएएल के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में, दिल्ली हवाई अड्डे पर स्थापित निर्दिष्ट प्रतीक्षा लाउंज में एक समय में 100 यात्रियों के ठहरने की क्षमता है। उन्होंने बताया कि सामाजिक दूरी के नियम को ध्यान में रखते हुए प्रतीक्षालय में सभी सीटों का प्रबंध किया गया है। अधिकारी ने बताया, ‘‘यदि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो इस क्षमता को आसानी से बढ़ाया जा सकता है।’’ उन्होंने बताया कि इस समय दिल्ली हवाई अड्डे पर प्रतिदिन सात से आठ हजार अंतरराष्ट्रीय यात्री आते हैं। डीआईएएल ने एक बयान में कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर कोविड-19 जांच के लिए अपने ऑनलाइन आवेदन में यात्रियों को अपना नाम, संपर्क की जानकारी और वैध पहचान प्रमाण उपलब्ध कराने होंगे।
केंद्रीय मंत्री श्रीपाद नाइक को मिली छुट्टी
कोविड-19 से संक्रमित केंद्रीय आयुष मंत्री और लोकसभा सदस्य श्रीपाद नाइक को स्वस्थ होने के बाद शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नाइक को 12 अगस्त को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अधिकारी ने कहा कि नाइक को अस्पताल से छुट्टी देने से पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के विशेषज्ञों की राय ली गई। घर जाने पहले नाइक डॉक्टरों के एक दल के साथ एक मंदिर गए।
इसे भी पढ़ें: फडणवीस का उद्धव पर निशाना, कहा- महाराष्ट्र सरकार कोरोना से लड़ने की जगह कंगना से लड़ने में लगी
मिजोरम में 26 नए मामले
मिजोरम में नौ माह के एक बच्चे सहित कोविड-19 के 26 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ कर 1,379 हो गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब 589 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और 790 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। नए मामलों में से 18 मरीज आइजोल, पांच सैतुआल, दो लौंगतलाई और एक मरीज सियाहा जिले का है। सभी नए मरीजों को कोविड-19 देखभाल केंद्रों में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में शुक्रवार तक 47,214 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई थी।
वायरस टीका परीक्षण बहाल
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने कहा है कि औषधि कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ कोरोना वायरस का टीका विकसित करने के लिए परीक्षण को वह बहाल करेगा। ब्रिटेन में एक मरीज में टीका का दुष्प्रभाव सामने आने के बाद परीक्षण को रोक दिया गया था। विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा है, ‘‘इस तरह के बड़े परीक्षण में आशंका रहती है कि कुछ भागीदार अस्वस्थ होंगे और हर मामले का सावधानी पूर्वक मूल्यांकन कर सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।’’ बयान में कहा गया है कि परीक्षण के तहत दुनियाभर में करीब 18,000 लोगों को यह टीका दिया गया है। परीक्षण में भाग लेने वाले व्यक्ति की गोपनीयता बनाए रखने की वजह से मरीज की अस्वस्थता के बारे में सूचनाओं का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, जोर दिया गया है कि वह अपने अध्ययन में सर्वश्रेष्ठ मानकों को अपनाते हुए भागीदारों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है और सुरक्षा को लेकर लगातार गहराई से मूल्यांकन किया जाएगा।
-नीरज कुमार दुबे
अन्य न्यूज़