अबकी बार कुछ इस तरह मनाएं दिवाली का त्योहार

unique-ways-to-celebrate-diwali-at-home-in-hindi
मिताली जैन । Oct 26 2019 3:05PM

दिवाली पर आप चाहे कितनी भी डेकोरेशन कर लें, लेकिन अगर आपने रंगोली नहीं बनाई है तो कुछ न कुछ अधूरा सा ही लगता है। इसलिए दिवाली पर रंगोली जरूर बनाएं। आप कई तरह की रंगोली से घर को सजा सकती हैं। इनमें बाजार में मिलने वाले रंगों के साथ−साथ फूलों की रंगोली या मसालों से भी रंगोली तैयार की जा सकती है। यह देखने में बेहद ही सुंदर लगती है।

दिवाली आने से कई पहले ही उसकी तैयारियां शुरू हो जाती हैं, फिर चाहे बात शॉपिंग की हो या क्लीनिंग की। कोई भी अपने घर में किसी तरह की कोर−कसर नहीं छोड़ना चाहता। यूं तो आपने भी हर साल की तरह इस बार भी दिवाली की तैयारियां शुरू कर दी होंगी, लेकिन इस बार आप हर बार से कुछ अलग दिवाली को सेलिब्रेट करें। अगर आप घर पर हैं तो कुछ बेहद आसान तरीकों से इस बार दिवाली को मना सकती हैं−

बनाएं मिठाइयां 

कोई भी शुभ अवसर या त्योहार मुंह मीठा किए बिना पूरा नहीं होता। यूं तो आप भी दिवाली पर हर बार बाजार से मिठाइयां लेकर आती होंगी, लेकिन इस बार कोशिश करें कि आप अलग−अलग तरह की मिठाई खुद घर पर ही बनाएं। घर पर मिठाई बनाना उतना भी मुश्किल नहीं है। इससे आप बाजार की नकली मिठाइयों से भी अपने परिवार को बचा पाएंगी।

इसे भी पढ़ें: दिवाली के दिन झटपट मेकअप करके यूं दिखें खूबसूरत

रंगोली बढ़ाएगी घर की शोभा

दिवाली पर आप चाहे कितनी भी डेकोरेशन कर लें, लेकिन अगर आपने रंगोली नहीं बनाई है तो कुछ न कुछ अधूरा सा ही लगता है। इसलिए दिवाली पर रंगोली जरूर बनाएं। आप कई तरह की रंगोली से घर को सजा सकती हैं। इनमें बाजार में मिलने वाले रंगों के साथ−साथ फूलों की रंगोली या मसालों से भी रंगोली तैयार की जा सकती है। यह देखने में बेहद ही सुंदर लगती है।

सजाएं दीएं

आजकल मार्केट में कई तरह के दीए मौजूद हैं, लेकिन मिट्टी के दीयों की बात ही अलग होती है। यह बेहद सस्ते होते हैं और आप इन्हें आसानी से खरीदकर अपना घर सजा सकती हैंं। अगर आप दीयों की मदद से घर की शोभा बढ़ाना चाहती हैं तो पहले दीयों को भी थोड़ा कलरफुल बना लें ताकि यह देखने में अच्छे लगें।

लगाएं मेहंदी

मेहंदी को खुशी और उत्सव के एक प्रतीक के रूप में देखा जाता है और इसलिए महिलाएं कोई शुभ अवसर पर या त्योहारों पर मेहंदी लगाना पसंद करती हैं। आप भी अपने हाथों को मेहंदी से सजा सकती हैं। दिवाली पर वैसे भी लक्ष्मी पूजन किया जाता है और आप ही घर की लक्ष्मी रूपा हैं तो यकीनन आपको मेहंदी जरूर लगानी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: बाजार ने दीवाली को नयी रौनक तो दी लेकिन पुरानी चमक छीन ली है

बांटे खुशियां

दिवाली एक ऐसा अवसर होता है, जब हम दूसरों के साथ खुशियां बांटते हैं, लेकिन आप अपनी इस खुशी को सिर्फ परिवार के सदस्यों या रिश्तेदारों तक ही सीमित न रखें। कोशिश करें कि आप किसी जरूरतमंद को ठंड के मौसम में जैकेट या कंबल उपहार में दें। इसी तरह, अगर आपके पास समय हो तो अनाथालय जाएं और गरीब बच्चों को खाना खिलाकर आएं। इससे न सिर्फ उनका पेट भरेगा, बल्कि उनकी मुस्कान देखकर आपको भी भीतर से असीम खुशी व शांति का अनुभव होगा।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़