अफगानी शख्स का जुनून, हज यात्रा करने साइकिल से ही निकल पड़ा सऊदी अरब

 Afghan man
screen shoot
अभिनय आकाश । Jun 12 2022 4:46PM

नूर अहमद के इस जज्बे को देख हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है। बताया जा रहा है कि नूर अहमद ने हज यात्रा करने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करने का फैसला किया।

हर मुसलमान का सपना होता है कि वह अपने जीवन में एक बार हज पर जाए। इस्लाम में हज जरूरी भी बताया गया है। इसी चाहत के चलते कभी-कभी कुछ लोग हज करने के लिए सबसे कठिन रास्ते को पार करने को तैयार हो जाते हैं। इसका अंदाजा हाल ही में वायरल हुए इस वीडियो से लगाया जा सकता है, जिसमें एक अफगान आदमी साइकिल से हज यात्रा के लिए जाता नजर आ रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम नूर अहमद बताया जा रहा है, जो अफगानिस्तान की रहने वाली है। नूर अहमद को दुनिया भर के मुसलमानों के लिए एक प्रेरणा के रूप में देखा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: इंदिरा सरकार का वो कानून और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का गठन, जानें क्या काम करता है ये?

नूर अहमद के इस जज्बे को देख हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है। बताया जा रहा है कि नूर अहमद ने हज यात्रा करने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करने का फैसला किया। आपको बता दें कि अफगानिस्तान से सऊदी अरब तक की सड़क साढ़े चार हजार किलोमीटर से ज्यादा लंबी है। साइकिल पर इतनी लंबी सड़क पार करना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो देखने के बाद लोग उनके इस फैसले की सराहना कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत विरोधी शक्तियों की साजिशों के जाल में फंसने से बच कर रहें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नूर अहमद के इस फैसले को देखते हुए अफगान सरकार ने उन्हें हवाई टिकट की पेशकश की है ताकि वह आराम से यात्रा कर सकें, लेकिन उन्होंने अफगान सरकार के इस फैसले को खारिज कर दिया है। हालांकि प्रभासाक्षी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। इस वीडियो को इंटरनेट प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़