2017 में भारत में एचआईवी ग्रस्त लोगों की संख्या 21.4 लाख

number-of-people-infected-with-hiv-in-india-in-2017
[email protected] । Sep 15 2018 1:07PM

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) ने शुक्रवार को कहा कि भारत में 2017 में अनुमान के मुताबिक 21.4 लाख लोग एचआईवी से ग्रस्त थे जिनमें करीब 40 प्रतिशत महिलाएं थीं।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) ने शुक्रवार को कहा कि भारत में 2017 में अनुमान के मुताबिक 21.4 लाख लोग एचआईवी से ग्रस्त थे जिनमें करीब 40 प्रतिशत महिलाएं थीं। नाको ने कहा कि 2000 के बाद से एचआईवी संकमण के सालाना नये मामलों में 60 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है, लेकिन 2010 और 2017 के बीच गिरावट की दर 27 प्रतिशत रही। जो संक्रमण के नये मामलों में 2020 तक 75 प्रतिशत कमी लाने के लक्ष्य पर पहुंचने के लिहाज से बहुत पीछे है।

एचआईवी आकलन 2017 की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल एचआईवी के करीब 87580 नये मामले दर्ज किये गये और 69110 लोगों की एड्स की वजह से मृत्यु हो गयी। पांच राज्यों को छोड़कर राष्ट्रीय स्तर पर नये संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं। इन पांच राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, असम, मिजोरम, मेघालय और उत्तराखंड हैं। इन राज्यों में 2010 की तुलना में पिछले साल इन मामलों में बढ़ोतरी हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़