Propose Day: अपने प्यार से कुछ यूं करें अपने प्यार का इजहार

propose day
मिताली जैन । Feb 8 2021 10:56AM

अगर आप वैलेंटाइन वीक पर अपने पार्टनर को एक यादगार तरीके से प्रपोज करने का मन बना रहे हैं तो जगह का चुनाव भी बेहद सोच−समझकर करें। आप ऐसी जगह चुनें जो आप दोनों के लिए ही बेहद खास हो।

वैलेंटाइन वीक हर प्रेमी जोड़े के लिए बेहद खास होता है। भले ही आप शादीशुदा हों या नहीं। इतना ही नहीं, अगर आपके मन में किसी के प्रति फीलिंग्स हैं और आप उसे सामने वाले को बयां नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे में प्रपोज डे के दिन लोग अपने मन की बात कहने की हिम्मत कर ही लेते हैं। बस जरूरत होती है कि आपका अंदाज−ए−बयां कुछ अलग होना चाहिए, ताकि सामने वाले आपके दिल की गहराईयों में छिपे प्रेम को समझ पाए और फिर आपको ना कह ही ना पाए। तो चलिए आज हम आपको प्रपोज डे पर अपने पार्टनर को प्रपोज करने के कुछ बेहतरीन आईडियाज के बारे में बता रहे हैं−

हाथ से लिखें कुछ

आज के समय में अधिकतर लोग फोन में एक−दूसरे को मैसेज भेजकर या फिर इमोजी सेंड करके अपने प्यार का इजहार करते हैं। लेकिन अगर आप सच में ऐसा कुछ करना चाहते हैं, जो सीधे सामने वाले के दिल में उतर जाए तो ऐसे में आप अपने हाथों से कोई प्यारी सी कविता या फिर कुछ लाइनें लिखकर सामने वाले को दें। अगर आप कविता नहीं लिख सकते तो कोई बात नहीं, लेकिन आप एक प्यारा सा खत तो लिख ही सकते हैं। खत में अपनी उन फीलिंग्स को लिखने की कोशिश करें, जिन्हें आप उनके लिए महसूस करते हैं। साथ ही उन्हें यह भी जरूर बताएं कि वह आपकी जिन्दगी में कितनी स्पेशल हैं।

खास जगह पर करें प्रपोज

अगर आप वैलेंटाइन वीक पर अपने पार्टनर को एक यादगार तरीके से प्रपोज करने का मन बना रहे हैं तो जगह का चुनाव भी बेहद सोच−समझकर करें। आप ऐसी जगह चुनें जो आप दोनों के लिए ही बेहद खास हो। मसलन, जहां आप दोनों पहली बार मिले हों या फिर जहां पर आप दोनों ने पहली बार अपने प्यार का इजहार एक−दूसरे से किया हो। ऐसे में अगर इस साल आप उसी जगह पर अपने पार्टनर को प्रपोज करेंगे तो यकीन मानिए कि इससे उन्हें बेहद अच्छा लगेगा।

खेलें लव हंट

यह एक बेहद यूनिक आईडिया है, लेकिन यह आप दोनों के प्यार में एक रोमांच लेकर आएगा। आप अपने घर में या फिर गार्डन एरिया में एक लव हंट प्लॉन कर सकते हैं। जिसके बारे में आपके पार्टनर को कुछ ना पता हो। आप उनसे कहें कि चलो एक गेम खेलते हैं और जीतने पर उन्हें एक बहुत बड़ा इनाम मिलेगा। ऐसे में वह कड़ी से कड़ी जोड़कर जब खजाने तक पहुंचेगी तो वहां पर आप एक अंगूठी और लव लेटर रखें। इसके बाद आप उस अंगूठी को अपने पार्टनर को पहनाते हुए उन्हें प्रपोज करें। 

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़