IndiGo ने यात्री से चार्ज की 'Cute' फी, सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट हो रहा वायरल, जानें क्या है पूरा मामला

IndiGo
creative common
अभिनय आकाश । Jul 11 2022 2:26PM

ट्विटर यूजर शांतनु ने कीमत का सारांश साझा किया और उन्होंने अपने टिकट में दर्ज कटौती पर काफी मजाकिया अंदाज में चुटकी ली। जबकि वो इस बात से अच्छी तरह वाकिफ थे कि एयरलाइन उनसे क्यूट फीस क्यों ली जा रही है।

इंडिगो की फ्लाइट में यात्रा करने वाले यात्री की तरफ से अपना एक एयर टिकट सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें किराए के मूल्य ब्रेकअप का स्क्रीनशॉट साझा किया। जिसमें टिकट में अन्य कटौतियों के साथ "क्यूट शूल्क" भी लगाया गया था। ट्विटर यूजर शांतनु ने कीमत का सारांश साझा किया और उन्होंने अपने टिकट में दर्ज कटौती पर काफी मजाकिया अंदाज में चुटकी ली। जबकि वो इस बात से अच्छी तरह वाकिफ थे कि एयरलाइन उनसे क्यूट फीस क्यों ली जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: मस्क ने ट्विटर करार से खींचा हाथ, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के चेयरमैन ने कहा- लेंगे लीगल एक्शन

शांतनु ने ट्विटर पर अपने हवाई टिकट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। उन्होंने 'मूल्य सारांश' सेक्शन को हाइलाइट किया। जिसमें उनके विमान किराया के विभिन्न कटौतिों को दिखाया गया था। सुरक्षा और सुविधा के लिए चार्ज किए जाने के अलावा, यात्री ने इस बात को मार्क किया कि एयरलाइन ने उनसे एक 'क्यूट शुल्क' भी लिया है। उन्होंने कैप्शन के साथ स्क्रीनशॉट साझा किया। मुझे पता है कि मैं उम्र के साथ और भी खूबसूरत होती जा रही हूं, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि इंडिगो मुझे इसके लिए चार्ज करना शुरू कर देगा।

इसे भी पढ़ें: CM भगवंत मान की पत्नी के नाम वाला ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, शादी की तस्वीरें की जा रही थी लगातार पोस्ट

बता दें कि क्यूट शुल्क सामान्य उपयोगकर्ता टर्मिनल उपकरण (कॉमन यूजर टर्मिनल इक्यूपमेंट) के लिए है। यह हवाई अड्डे पर धातु का पता लगाने वाली मशीनों, एस्केलेटर और अन्य उपकरणों के उपयोग के लिए ली जाने वाली राशि है। अब इस ट्वीट पर लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जबकि कुछ ने यह समझाने की कोशिश की कि यह शुल्क क्या है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़