CM भगवंत मान की पत्नी के नाम वाला ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, शादी की तस्वीरें की जा रही थी लगातार पोस्ट

 Bhagwant Mann
ANI
रेनू तिवारी । Jul 8 2022 3:01PM

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 7 जुलाई 2022 को डॉ गुरप्रीत कौर से चंडीगढ़ में अपने घर पर एक निजी समारोह में शादी कर ली। अब शादी के बाद जब सोशल मीडिया पर सीएम मान की पत्नी की खोज शुरू हुई तो पाया गया कि उनका एक फेक अकाउंट हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 7 जुलाई 2022 को डॉ गुरप्रीत कौर से चंडीगढ़ में अपने घर पर एक निजी समारोह में शादी कर ली। अब शादी के बाद जब सोशल मीडिया पर सीएम मान की पत्नी की खोज शुरू हुई तो पाया गया कि उनका एक फेक अकाउंट हैं, जिस पर किसान आंदोलन के समर्थन वाली कई वीडियो और पोस्ट शेयर की गयी थी। ट्विटर अकाउंट पर बकायदा डॉ गुरप्रीत कौर की तस्वीर भी लगी हुई थी। ट्विटर पर '@DrGurpreetKaur_' के नाम से ये अकाउंट बनाया गया था। 

इसे भी पढ़ें: Breaking: जापान के पूर्व PM शिंजो आबे का निधन, नारा में भाषण के दौरान हुआ था हमला, PM मोदी ने जताया शोक

हालांकि, अकाउंट के वेब आर्काइव्स के अनुसार इस अकाउंट का पहले नाम '@SulochnaPandey' और '@IndiaUprise' था और बाद में 'DrGurpreetKaur_' रखा गया। अकाउंट की जांच के दौरान यह पाया गया कि डॉ गुरमीत कौर होने का दावा करने वाला यह अकाउंट फर्जी हैं। CM की पत्नी के नाम वाला ट्विटर अकाउंट आखिरकार सस्पेंड कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: 'किसी के साथ छोड़ने से खत्म नहीं होती पार्टी', उद्धव ठाकरे बोले- मुझे न्याय मंदिर पर है विश्वास, सत्यमेव जयते

आपको बता दे कि इस अकाउंट पर यूजर मान के ऑफिशियल अकाउंट से किए गए ट्वीट्स को भी रीट्वीट कर रहा है। प्रोफ़ाइल पर पिन किए गए ट्वीट में एक महिला की तस्वीर है, जिसके कैप्शन में पंजाबी में लिखा है 'शादी का दिन'। इस तरह की पोस्ट शेयर किए जाने के बाद से ही अकाउंट के फॉलोवर्स तेजी से बढ़ने लगे थे। जो कोई भी पंजाब के सीएम की पत्नी को जनना चाहता हैं वह उन्हें सोशल मीडिया पर खोजने की कोशिश कर रहा था।

जाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने आवास पर एक निजी समारोह में हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रहने वाली डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ विवाह बंधन में बंध गए। इस शादी से बैंड, बाजा और बारात सभी नदारद थे, केवल परिवार के सदस्यों और कुछ करीबियों की मौजूदगी में विवाह संपन्न हुआ। मान (48) पंजाब के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो इस पद पर रहते हुए शादी के बंधन में बंधे हैं। मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पिहोवा की रहने वाली हैं।

 इस अवसर पर सेक्टर दो में स्थित मुख्यमंत्री के आवास पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने बताया कि शादी की दावत में मेहमानों को खाने में दाल मखनी, चना मसाला, कड़ाही पनीर, नवरत्न बिरयानी, जीरा अनियन पुलाव, कलौंजी वाले आलू के अलावा कुछ कंटीनेंटल व्यंजन भी परोसे गये। उन्होंने बताया कि इसके अलावा मूंग दाल का हलवा, ताजे फल और मिठाई तथा आइसक्रीम की भी व्यवस्था की गयी थी। हालांकि, विवाह के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं मिली है लेकिन टेलीविजन और ट्विटर पर सामने आई तस्वीरों में मान और सुर्ख लाल रंग के जोड़े में सजी उनकी दुल्हन को आनंद कारज (सिख विवाह) की रस्म पूरी करते देखा जा सकता है। आप के सांसद राघव चड्ढा ने मान की शादी की तस्वीरें ट्विटर पर साझा कीं। 

इन तस्वीरों में मान ने हमेशा की तरह पीली पगड़ी पहन रखी है। सुनहरे रंग का कुर्ता पायजामा पहने मान के साथ आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल और अन्य लोग नजर आ रहे हैं। गुरप्रीत कौर लाल जोड़े में हैं। एक तस्वीर में मान और गुरप्रीत कौर दोनों को मुस्कुराते हुए और दूसरी तस्वीर में उन्हें शादी की रस्मों के बाद दोपहर के भोजन के लिए एक साथ बैठे देखा जा सकता है। चड्ढा के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आप सांसद संजय सिंह और अन्य नेता भी विवाह समारोह में मौजूद थे। यह माना जा रहा है कि केजरीवाल ने मान के परिवार की तरफ से अभिभावक की भूमिका अदा की और विवाह समारोह में सभी रस्मों को निभाया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़