Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि में पश्चिम बंगाल के इन प्रसिद्ध देवी मंदिर का दर्शन करें

Chaitra Navratri 2025
ANI

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत कल यानी के 30 मार्च से हो रही है और इसका समापन 7 अप्रैल को हो रहा है। अगर आप भी नवरात्रि के दौरान पश्चिम बंगाल के मंदिर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप एक बार इन देवी के मंदिर जरुर जाएं।

इस साल 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरु होने जा रही हैं। नवरात्रि में 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरुपों की पूजा की जाती है। इस दौरान भक्तजन मां दुर्गा के दर्शन के लिए अलग-अलग मंदिरों में जाना पसंद करते हैं। इस लेख हम आपको बताने जा रहे हैं देवी मां के मंदिरों के बारे में, जहां दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। नवरात्रि के मौके पर देशभर से पश्चिम बंगाल में स्थित मां दुर्गा के मंदिर देखने जाते हैं। आप भी प्रसिद्ध दुर्गा और काली मंदिरों का दर्शन कर सकते हैं।

कालीघाट काली मंदिर

कोलकाता में स्थित कालीघाट मंदिर बेहद ही प्रसिद्ध और पवित्र मंदिरों में से एक है। यह मंदिर काली देवी के रुप को समर्पित है। इस मंदिर को 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि यहां पर काली देवी सती के दाहिने पैर की उंगालियां गिरी थी। चैत्र की नवरात्रि पर यहां काफी भीड़ होती है।

दक्षिणेश्वर काली मंदिर

पश्चिम बंगाल में दक्षिणेश्वर काली मंदिर काऱफी फेमस है। यह मां दुर्गा के नौ स्वरुपों में से एक देवी काली को समर्पित है। इस मंदिर में आध्यात्मिक माहौल के लिए काफी प्रसिद्ध है। दक्षिणेश्वर काली मंदिर में लाखों श्रृद्धालु आते हैं। 

किरीटेश्वरी मंदिर

अगर आप पश्चिम बंगाल जा रहे हैं, तो किरीटेश्वरी मंदिर का दर्शन जरुर करें। किरीटेश्वरी मंदिर को 51 शक्तिपीठों में एक माना जाता है। बता दें कि, यह प्रसिद्ध मंदिर हुगली नदी किनारे पर स्थित है। यहां मां किरीटेश्वरी के साथ ही भगवान शिव की पूजा भी होती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़