Tamilnadu Travel: अगस्त में पार्टनर के साथ तमिलनाडु की इन हसीन जगहों पर पहुंचे, जिंदगी में भर जाएगा रोमांस

Tamilnadu Travel
Creative Commons licenses/Flickr

दक्षिण भारत देश का एक ऐसा हिस्सा है जिसकी खूबसूरती देखने के लिए हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको तमिलनाडु की इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर करना चाहिए।

दक्षिण भारत देश का एक ऐसा हिस्सा है जिसकी खूबसूरती देखने के लिए हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के अलावा तमिलनाडु में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां हर मौसम और हर महीने में घूमने का एक अलग ही मजा होता है। तमिलनाडु में भी ऐसी कई जगहें मौजूद हैं, जहां हर कोई घूमने का सपना देखता है। इस आर्टिकल में हम आपको तमिलनाडु की कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अगस्त के महीने में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ मौज-मस्ती करने के लिए पहुंच सकते हैं।

कोडाइकनाल

अगस्त के महीने में आप तमिलनाडु की सबसे हसीन जगह कोडाइकनाल है। कोडाइकनाल प्रकृति प्रेमियों के लिए बेहद हसीन जगह है। यह जगह समुद्र तल से करीब 7 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थिति बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन को रूप में जाना जाता है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। आप यहां पर ब्रायंट पार्क, सिल्वर कैस्केड फॉल्स, कोडाइकनाल झील और कोकर्स वॉक जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Tourist Places in Sarnath: बौद्ध स्थापत्य कला का ऐतिहासिक केंद्र है सारनाथ

वालपराई

तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर के बारे में तो आप सब अच्छे से जानते होंगे। लेकिन यहां पर स्थित वालपराई हिल्स के बारे में काफी कम लोगों को पता है। बताया जाता है कि इस हिल्स की खूबसूरती कुर्ग, ऊटी और कोडाईकनाल को भी मात देती हैं।

बता दें कि समुद्र तल से करीब 1 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित वालपराई बेहद शानदार हिल स्टेशन है। अगस्त के महीने में यहां पर पर्यटकों की भारी भीड़ होती है। इस हिल्स को सातवां स्वर्ग भी कहा जाता है। बारिश के मौसम में आपको यहां पर हसीन नजारे देखने को मिलते हैं। इसके अलावा आप यहां पर एडवेंचर एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं।

येलागिरी

बेंगलुरु से करीब 3 घंटे की दूरी पर स्थित येलागिरी अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यह समुद्र तल से करीब 11 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और इसको दक्षिण भारत के टॉप डेस्टिनेशन में आता है। नेचर लवर के लिए यह जगह जन्नत से कम नहीं है।

यह शहर अपनी खूबसूरती के अलावा मनमोहक दृश्यों के लिए भी फेमस है। येलागिरी के सूर्योदय और सूर्यास्त के नजारे पूरे दक्षिण भारत में फेमस हैं। बारिश के मौसम में इस जगह की खूबसूरती अपने चरम पर होती है। येलागिरी में आप पुंगनूर लेक पार्क, जलगमपराई वॉरफॉल और स्वामीमलाई हिल्स जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

वेल्लोर

वेल्लोर दक्षिण भारत का एक बेहद खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर है। यह तमिलनाडु के पूर्व में स्थित है। पलार नदी के तट पर स्थित वेल्लोर शहर पर विजयनगर, चोलों, राष्ट्रकूट और ब्रिटिश शासकों ने भी हकूमत की है।

यह शहर न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि प्राचीन मंदिरों पर विश्व प्रसिद्ध शैक्षिक और स्वास्थ्य संस्थानों के लिए भी फेमस है। अगस्त के महीने में यहां पर भारी संख्या में पर्यटक आते हैं।

इन जगहों को करें एक्सप्लोर

आप तमिलनाडु में अन्य कई जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं, जो बेहद शानदार और अद्भुत हैं। आप अगस्त के महीने में सलेम, अनामलाई टाइगर रिजर्व, कन्नूर, चिदंबरम और धनुषकोडी जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़