मेघालय में है एशिया का सबसे स्वच्छ गांव, जो भारत के शहरों को मुंह चिढ़ाता है

meghalaya-has-the-most-clean-village-in-asia

मावल्यान्नांग गांव को देखकर आपको गर्व का अहसास होगा। मावल्यान्नांग (Mawlynnong) गांव मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग से 90 किलोमीटर दूर है। मावल्यान्नांग (Mawlynnong) गांव में प्लास्टिक की थैलियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध हैं।

ये आर्टिकल मूलतः Travel Junoon पर प्रकाशित किया गया है।

आपकी नजर में भारत के किसी गांव की कैसी तस्वीर बनी हुई है। छोटे छोटे मकान, एक छोटी सी नदी, हल चलाते किसान… क्या कुछ ऐसी ही? बचपन में दादी-नानी की कहानियों ने गांव को दिमाग में इस रूप में शायद बसा दिया हो लेकिन भारत का एक गांव है जिसकी तस्वीर इससे अलग नहीं बल्कि बहुत अलग है। यहां एक चीज है जो देश के ज्यादातर गांव में न हो, वह है स्वच्छता। दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों को मुंह चिढ़ा रहे इस गांव का नाम है मावल्यान्नांग (Mawlynnong)। यह मेघालय में स्थित है।

मावल्यान्नांग (Mawlynnong) गांव को देखकर आपको गर्व का अहसास होगा। मावल्यान्नांग (Mawlynnong) गांव मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग से 90 किलोमीटर दूर है। मावल्यान्नांग (Mawlynnong) गांव में प्लास्टिक की थैलियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध हैं। यहां के रास्ते और सड़क पूरी तरह साफ दिखाई देते हैं। यहां के पेड़ पौधों का रंग निखरा हुआ है क्योंकि यहां प्रदूषण नहीं है। यहां कई ऐसी खूबियां हैं जो इसे एशिया का सबसे स्वच्छ गांव बनाती हैं।

इसे भी पढ़ेंः घूमने का शौक है तो यह 5 बातें ध्यान रखिये, रास्ते में कमाई भी होती रहेगी

मावल्यान्नांग (Mawlynnong) की तस्वीरें देखकर आपको लगेगा कि ये यूरोप या अमेरिका की कोई जगह है लेकिन यकीन मानिए ये भारत का ही एक गांव है। मावल्यान्नांग (Mawlynnong) गांव को एशिया के सबसे स्वच्छ गांव का सम्मान हासिल है। मावल्यान्नांग (Mawlynnong) गांव भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्से में बसा हुआ है। यह मेघालय राज्य के घने जंगलों के बीच है। हम आपसे यही कहना चाहेंगे कि अगर आप उत्तर पूर्व या मेघालय की यात्रा पर हैं तो मावल्यान्नांग (Mawlynnong) जरूर जाएं।

मावल्यान्नांग (Mawlynnong) गांव की न सिर्फ तस्वीर आपको हैरान कर देगी बल्कि आप यहां पर स्वच्छता और सफाई की जो अनुभूति पाएंगे उसे ताउम्र नहीं भूल पाएंगे। यहां के घने पेड़, बांस के घर और सुंदरता देख आपके मन में यह विचार भी आ सकता है कि आप यहीं बस जाएं।

मावल्यान्नांग (Mawlynnong) गांव मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग से 90 किलोमीटर दूर भारत-बांग्लादेश की सीमा पर बसा हुआ है। 2011 की जनगणना के मुताबिक गांव में 82 परिवार थे। गांव में साक्षरता की दर 100 फीसदी है। यहां का मुख्य व्यवसाय कृषि है। गांववाले मुख्यतः सुपारी की खेती करते हैं। गांव की कुल आबादी 500 से थोड़ी अधिक है।

मावल्यान्नांग (Mawlynnong) गांव में खासी जनजातीय कबीला रहता है। हर सुबह महिलाओं का एक दल, जिसमें से हर किसी को 3 डॉलर यानी 200 रुपये, रोज के दिए जाते हैं, स्वच्छता के लिए गांव में निकलता है। किसी हीरे जैसा चमकता ये गांव अनोखा है। यहां हर घर के बाहर बगीचा है और आप हर 50 फीट की दूरी पर बांस के कूड़ेदान जरूर देखेंगे।

कोलकाता के उत्तम अपने परिवार के साथ 20 घंटों से भी अधिक की यात्रा के बाद यहां पहुंचे थे। यहां आकर उन्होंने यही अनुभव साझा किया- यह खूबसूरत है, हमने जिंदगी में इससे पहले कभी इतनी खूबसूरत जगह नहीं देखी है।

इसे भी पढ़ेंः शिगार घाटी घूमने आइए, यहाँ आपको कई ऐतिहासिक स्थल मिलेंगे

मावल्यान्नांग (Mawlynnong) की चर्चा उसकी स्वच्छता के लिए ही अधिक होती है। गांव में कचरे को बांस के कूड़ेदान में एकत्रित किया जाता है फिर गड्ढे में डालकर उससे खाद बनाई जाती है। ट्रेवल मैगजीन डिस्कवर इंडिया ने इस गांव को 2003 में एशिया का सबसे स्वच्छ गांव बताया था। 2005 में इस गांव को देश का सबसे स्वच्छ गांव बताया गया था।

तमिलनाडु से यहां आपने परिवार के साथ आई अनीता बालू ने बताया कि हमने पर्यावरण को तहस-नहस कर दिया लेकिन ये उसे संवार रहे हैं। इस गांव में डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां कभी सामने नहीं आती हैं। 5 हजार फीट की ऊंचाई पर बसे होने की वजह से इसे इससे निपटने में सहायता भी मिलती है।

मावल्यान्नांग (Mawlynnong) गांव में इस स्वच्छता के लिए श्रेय पूरी तरह गांववालों को ही जाता है। वह अपने स्वयं सहायता समूहों के जरिए गांव को स्वच्छ रखने में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वह किसी भी तरह की बाहरी मदद पर आश्रित नहीं हैं। वह महसूस करते हैं कि यह उनका कर्तव्य है और वह अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर ही ऐसा कर सकते हैं।

आप देख सकते हैं कि गांव में सभी वॉकवे को फूलों से सजाया गया है। खूबसूरत ऑर्चिड हर तरफ पेड़ों की खूबसूरती बढ़ाते दिखाई देते हैं। यहां आकर आप इस सोच में पड़ सकते हैं कि ये कोई गांव है या बॉटनिकल गार्डन?

मावल्यान्नांग (Mawlynnong) शिलॉन्ग से 90 किलोमीटर दूर है जबकि चेरापूंजी से इसकी दूरी 92 किलोमीटर की है। मेघालय में शिलॉन्ग एयरपोर्ट यहां का नजदीकी हवाई अड्डा है। आप शिलॉन्ग हवाई अड्डे से यहां सड़क मार्ग के जरिए पहुंच सकते हैं। मावल्यान्नांग (Mawlynnong) पहुंचने का सबसे बेहतर रास्ता सड़क मार्ग ही है।

मावल्यान्नांग (Mawlynnong) में कहां ठहरें

मावल्यान्नांग (Mawlynnong) में ठहरने के लिए आपके पास ट्री हाउस के बेहतर विकल्प रहते हैं। हालांकि आपको इसके लिए अडवांस बुकिंग की जरूरत होती है और गांव के मुखिया को पहले ही इसकी जानकारी देनी होती है।

मावल्यान्नांग (Mawlynnong) में और खास क्या है 

ट्रेकिंगः मावल्यान्नांग (Mawlynnong) प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग जैसी जगह है। हालांकि अडवेंचर लवर्स को भी यहां आकर निराशा नहीं होगी। मावल्यान्नांग (Mawlynnong) में ट्रेकिंग के बेहर अवसर हैं। यहां के झूलते पुल आम से लगते हैं लेकिन हैं अडवेंचरस, ये जगह हर किसी को अपनी तरफ खींचती है।

स्काईवॉक

80 फीट की ऊंचाई पर बना मचान आपको एक अलग दुनिया में लेकर जाता है। यहां आकर आप न सिर्फ जंगल की सुंदर झलकियां देख सकते हैं बल्कि बांग्लादेश की घाटी को भी निहार सकते हैं।

गांव का विलेज टूर आपको यह बताता है कि कैसे गांव के स्वयं सहायता समूहों का छोटा सा प्रयास पर्यावरण को स्वच्छ और हरा भरा रखने में मददगार साबित हो सकता है। यहां छोटे-छोटे झरने किसी जादुई दुनिया में होने का आभास कराते हैं। हम आशा करते हैं कि जो भी लोग यहां जाएंगे स्वच्छता का न सिर्फ पालन करेंगे बल्कि वापस लौटते वक्त सफाई का संदेश भी लेकर आएंगे।

ट्रैवल जुनून

फेसबुक लिंक- www.facebook.com/traveljunoon

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़