नैनीताल के आसपास के इन हिल स्टेशनों के बारे में नहीं जानते होंगे आप, नजारा देख नहीं करेगा वापस जाने का मन

Nainital
Creative Commons licenses

उत्तराखंड के नैनीताल में घूमने के लिए कई सारी जगहें हैं। ऐसे में अगर आप कुछ नई जगहों का एक्पीरियंस करना चाहते हैं तो यह जगहें आपके लिए बेस्ट है। नेचर के करीब रहने वालों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है।

काफी सारे लोगों समर वकेशंस में हिल स्‍टेशन घूमने का प्लान बनाते हैं। ऐसे में अगर आपके मन में भी सबसे पहले नैनीताल का ख्याल आता है तो वास्तव में यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह उत्तराखंड के फेमस पर्यटन स्थलों में से एक है। नैनीताल में नैना देवी मंदिर और नैनी झील काफी फेमस है। इसी कारण हर वर्ष लाखों पर्यटक इस खूबसूरत जगह पर घूमने आते हैं। इसलिए यहां पर खूब भीड़ होती है। लेकिन अगर आप भीड़भाड़ वाली जगह के बजाय कुछ पल शांति और सुकून से बिताना चाहते हैं तो आप नैनीताल में कुछ अंडररेटेड जगहों पर भी घूम सकते हैं।

पंगोट

पंगोट हिमालय का एक बेहद खूबसूरत गांव है। यहां आपको शांति और सुकून के कुछ पल मिलेंगे। बता दें कि जो लोग एंडवेंचर और ट्रैकिंग आदि पसंद करते हैं। यह जगह उनके लिए बेस्ट है। क्योंकि यह स्थान माउंटेन बाइकर्स, बर्ड वॉचर्स औक ट्रैकर्स के लिए काफी फेमस है। पंगोट में 25 से ज्‍यादा पक्षियों की ही प्रजातियां देखने को मिलती हैं। वहीं अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन हैं तो पंगोट से कॉर्बेट नेशनल पार्क तक ट्रेक पर भी जा सकते हैं।

गेठिया

अगर आपको बी नेचर के आसपास रहना अच्छा लगता है तो आपको गेठिया गांव निराश नहीं होने देगा। हालांकि इस जगह के बारे में लोगों को मकम ही पता है, इसलिए यहां पर ज्यादा भीड़भाड़ देखने को नहीं मिलती है। गेठिया गदांव नैनीताल से 9 किमी दूर स्थिति है। ऐसे में आप भी नैनीताल घूमने के दौरान यहां पर आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: पुराने किले के आसपास इन जगहों के बारे में कितना जानते हैं आप, दोस्त और परिवार संग बना सकते हैं घूमने का प्लान

नौकुचियाताल

नैनीताल में नौकुचियाताल बहुत प्यारी जगह है। बता दें कि नौकुचियाताल का मतलब है 9 कोनों वाली झील। साथ ही यह नैनीताल की सबसे गहरी झील है। यहां पर आप पैराग्‍लाइडिंग, पैडलिंग और याचिंग का भी लुत्फ उठा सकते है। यह जगह स्वर्ग से कम नहीं है।

शीतलाखेत

नैनीताल के पास एक सुंदर सा शीतलाखेत नामक हिल स्‍टेशन है। यह जगह बर्ड वॉचर्स के बीच खूब मशहूर है। ऐसे में अगर आप को भी नेचर के करीब रहना अच्छा लगता है तो इस जगह पर आपको जरूर आना चाहिए। यहां पर स्थित सिहायी देवी मंदिर श्रद्धालुओं की बीच काफी फेमस है। 

टनकपुर

इस गांव के बारे में लोग कम ही जानते हैं। यह यह उत्तराखंड के चंपावत जिले एक छोटा सा शहर है। यह शहर भारत-चीन की सीमा से करीब 3 किमी दूर स्थित है। बता दें कि टनकपुर समुद्र तल से 245 मीटर की ऊंचाई पर बसा है। इसी स्थान से लोग कैलाश मानसरोवर की यात्रा शुरू करते हैं।

लोहाघाट

नैनीताल जाने के दौरान अगर आप भी भीड़भाड़ से दूर सुकून वाली जगह की तलाश में है तो लोहाघाट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यहां पर ऊंचे-ऊंचे देवदार के पेड़ और सफेद बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियां इसकी सुंदरता को और बढ़ाती हैं। 

चोकौरी

नेचर लवर के लिए यह जगह जन्नत से कम नहीं है। चोकौरी अपने खूबसूरत नजारों से यहां आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। बता दें कि यहां का हर नजारा देखकर सिर्फ आपके मुंह से वाह निकलने वाला है। यहां पर आप कुमाऊँनी कला, संस्कृति और परंपराओं से रूबरू हो सकते हैं। यह स्थान हिमालय की अद्भुत पहाड़ियों और पेड़ पौधों घिरा हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़