Honeymoon Trip प्लान करने से पहले एक बार जरूर देख लें ये टूर पैकेज, मिलेंगी ये सारी सुविधाएं

Honeymoon Trip
Creative Commons licenses/Flickr

टूर पैकेज में यात्रा का पूरा शेड्यूल पहले से तय होता है। वहीं इस पैकेज में ट्रांसपोर्टेशन और होटल की बुकिंग भी पहले से हो जाती है। जिसकी वजह से ट्रिप के दौरान कपल्स को परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़ता है।

अक्सर कपल्स हनीमून के लिए अच्छी जगह की तलाश करते हैं। बता दें कि कपल्स के लिए टूर पैकेज से यात्रा करना अच्छा होता है। क्योंकि इस दौरान कपल्स को ट्रिप की योजना बनाने की टेंशन नहीं होती है। टूर पैकेज में यात्रा का पूरा शेड्यूल पहले से तय होता है। इसमें बस-कैब की सेवाएं शामिल होती है।

वहीं इस पैकेज में ट्रांसपोर्टेशन और होटल की बुकिंग भी पहले से हो जाती है। जिसकी वजह से ट्रिप के दौरान कपल्स को परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़ता है। बस आपको इस टूर पैकेज का टिकट बुक करना पड़ेगा। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको टूर पैकेज से जुड़ी सभी जानकारी देने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: गुलाबी ठंड में दक्षिण भारत के इन 5 जगहों को एक्सप्लोर करें, रोमांच से भरपूर होगी यात्रा

गंगटोक, दार्जिलिंग और न्यू जलपाईगुड़ी

इस टूर पैकेज में आपको एक साथ तीन जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।

इस पैकेज में सुविधाओं को देखने के बाद ही टिकट बुक करें।

बता दें कि 30 नवंबर को कोलकाता से इस टूर पैकेज की शुरूआत होगी।

यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है।

इस दौरान आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।

इस पैकेज में 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 37,550 रुपए फीस देनी होगी।

इस पैकेज फीस में स्टे, खाना और घूमने के लिए बस और ट्रेन टिकट का खर्च भी शामिल है।

आप भारतीय रेल की ऑफिशियल वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।

गुवाहाटी, शिलांग, चेरापूंजी, मावलिनोंग और काजीरंगा

इस टूर पैकेज में आपको एक साल 5 जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।

इस पैकेज की शुरूआत 03 दिसंबर से चंडीगढ़ से हो रही है।

यह पैकेज 6 रात और 7 दिन का है।

इस दौरान आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा।

इस टूर के दौरान 2 लोगों के यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 48,860 रुपए देने होंगे।

चंडीगढ़, कुफरी और शिमला

इस टूर पैकेज में आपको एक साथ 2 जगहों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा।

इस पैकेज की शुरूआत 04 अक्तूबर से कोलकाता से हो रही है।

यह पैकेज 5 रात और 6 दिन का है।

इस दौरान आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।

बता दें कि 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 25,050 रुपए चुकाने होंगे।

इस टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को देखने के बाद ही टिकट बुक करें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़