Whatapp पर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान, तो ऐसे करें म्यूट
जब से सरकार ने स्पैम कॉल को लेकर अलर्टनेस दिखाई है, तब से व्हाट्सएप पर आसानी से स्पैम कॉल किए जाने लगे हैं और इससे लोग काफी मात्रा में परेशान भी होने लगे हैं। इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप ने अपना यह फीचर इनरोल किया है।
व्हाट्सएप एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो लगभग हर इंसान के जीवन का जरूरी हिस्सा है। ऐसे में व्हाट्सएप लगातार अपने फीचर्स को अपग्रेड करते रह रहा है, ताकि उसके यूजर्स ज्यादा से ज्यादा सुविधाओं का लाभ उठा सकें और उन्हें ऐप पर सेफ्टी के साथ-साथ सिक्योरिटी भी मिलती रहे।
ऐसे ही एक नया फीचर व्हाट्सएप में इनरोल किया है जिसमें आसानी से आप उन कॉल्स को म्यूट कर सकते हैं जिन्हें आप नहीं रिसीव करना चाहते हैं, यानी कि जो अननोन है या स्पैम कॉल हैं।
जब से सरकार ने स्पैम कॉल को लेकर अलर्टनेस दिखाई है, तब से व्हाट्सएप पर आसानी से स्पैम कॉल किए जाने लगे हैं और इससे लोग काफी मात्रा में परेशान भी होने लगे हैं। इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप ने अपना यह फीचर इनरोल किया है। आइए जानते हैं किस तरीके से आप व्हाट्सएप पर अपने आपको अननोन और स्पैम कॉल से फ्री रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: How To Get Reversal Money: पैसा गलत अकाउंट में चला जाये तो अपनाएं यह उपाय
व्हाट्सएप का कहना है कि इस फीचर को एक्टिवेट करने के बाद व्हाट्सएप पर अगर आपको कोई स्पैम कॉल आती है तो यह फीचर ऑटोमेटिक इस कॉल को म्यूट कर देगा और व्हाट्सएप के नोटिफिकेशन में और कॉल लिस्ट में आपको वह नंबर दिखाई देगा जिससे कॉल आई थी, लेकिन स्क्रीन पर बार-बार रिंग नहीं बजेगी जिससे आप डिस्टर्ब नहीं होंगे। आइए जानते हैं कैसे एक्टिवेट करें इस फीचर को
साइलेंट अननोन कॉलर फीचर को अपने फोन में इनेबल करने के लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप को ओपन करना होगा और प्राइवेसी फीचर को इनेबल करने के लिए चैट सेटिंग में जाना होगा इसके बाद आप सेटिंग में जैसे ही जाएंगे आपको प्राइवेसी सेक्शन दिखाई देगा।
यहां से आप कॉल्स के टैब पर क्लिक करके ओपन कर लेंगे जैसे ही कॉल्स का टैब आप क्लिक करेंगे आपको साइलेंस अननोन कॉलर का एक ऑप्शन दिखाई देगा, जिसको ऑन करने के बाद यह फीचर इनेबल हो जाएगा।
अब जब यह फीचर आपके फोन में इनेबल हो गया है तो जब भी आप के व्हाट्सएप पर कोई अननोन नंबर से फोन आएगा या कोई स्पैम कॉल आएगा तो ऑटोमेटिक ही साइलेंट अननोन नंबर का मैसेज आपके फोन पर दिखाई देने लगेगा।
इससे पहले जब भी कोई अननोन नंबर से या स्पैम कॉल आती थी तो लंबी-लंबी रिंग बजती थी और आप काफी परेशान और सुविधाजनक महसूस करते थे। वहीं अब फीचर के बाद आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाएग।
- विंध्यवासिनी सिंह
अन्य न्यूज़