ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Samsung Galaxy M21 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत
सैमसंग गैलेक्सी एम21 की कीमत भारत में 12,999 रुपये से शुरू होती है। इस कीमत में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट मिलता है। सैमसंग के इस फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल भी है। हालांकि अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।
सैमसंग ने अपना स्मार्टफोन Samsung Galaxy M21 भारत में लॉन्च कर दिया है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन गैलेक्सी एम20 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एम21 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। सैमसंग के इस फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर के साथ Mali-G72 MP3 GPU दिया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। आइये जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी एम21 के स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता के बारे में।
इसे भी पढ़ें: Motorola Razr (2019) भारत में हुआ लॉन्च, फोल्डेबल फोन में हैं ये शानदार फीचर्स
Samsung Galaxy M21 के स्पेसिफिकेशन
- सैमसंग गैलेक्सी एम21 एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर चलता है।
- फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है।
- स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर के साथ Mali-G72 MP3 GPU दिया गया है।
- फोन में 6 जीबी तक रैम मौज़ूद हैं।
- कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 123 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।
- सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरा एआई बेस्ड फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा फेस अनलॉक विकल्प पहले से उपलब्ध है।
- सैमसंग गैलेक्सी एम21 की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक जाती है।
- कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
- इस हैंडसेट में 6,000 एमएएच की बैटरी दी है। यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इसे भी पढ़ें: Redmi Note 9 Pro Max और Redmi Note 9 Pro भारत में हुए लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
Samsung Galaxy M21 की कीमत और उपलब्धता
सैमसंग गैलेक्सी एम21 की कीमत भारत में 12,999 रुपये से शुरू होती है। इस कीमत में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट मिलता है। सैमसंग के इस फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल भी है। हालांकि अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। इस फोन की बिक्री अमेज़न पर 23 मार्च को दोपहर 12 बजे शुरू होगी।
अन्य न्यूज़