Motorola Razr (2019) भारत में हुआ लॉन्च, फोल्डेबल फोन में हैं ये शानदार फीचर्स
मोटोरोला रेज़र (2019) के 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपये है। स्मार्टफोन नॉयर ब्लैक रंग में मिलता है। फोन को फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स में उपलब्ध कराया गया है। स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी सेल 2 अप्रैल से शुरू होगी।
मोटोरोला ने अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन Motorola Razr (2019) भारत में लॉन्च कर दिया है। Motorola रेजर के इस नए अवतार में फोल्डेबल फॉर्म फेक्टर वाला फ्लैक्सिबल ओलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में एक सेकेंडरी डिस्प्ले है जिसका इस्तेमाल नोटिफिकेशन देखने और सेल्फी लेने के लिए किया जा सकता है मोटोरोला रेज़र (2019) में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, मैकनिकल हिंज और सिर्फ एक प्राइमरी कैमरा है। आइये जानते हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता के बारे में।
इसे भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं इस साल छाए रहेंगे 15,000 के ''ये बेस्ट फोन''
Motorola Razr (2019) के स्पेसिफिकेशन
- Motorola Razr में 6.2 इंच का फ्लेक्सिबल ओलेड एचडी+ (876x2142 पिक्सल) स्क्रीन है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। फोल्ड होने के बाद यूज़र को 2.7 इंच का सेकेंडरी (600x800 पिक्सल) क्विक व्यू डिस्प्ले मिलेगी। इस स्क्रीन का इस्तेमाल यूज़र सेल्फी लेने, नोटिफिकेशन देखने, कंट्रोल म्यूज़िक प्लेबैक आदि के लिए कर सकते हैं।
- Motorola Razr स्टॉक एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है।
- फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम है।
- मोटोरोला के इस फोन में अपर्चर एफ/1.7 वाला सिंगल 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया है, जो फोल्ड होने पर सेल्फी कैमरा का भी काम करता है।
- मोटोरोला रेज़र के मुख्य डिस्प्ले के नॉच में 5 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है।
- फोन के निचले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी है।
- फोन में 2510 एमएएच की बैटरी दी गई है, बैटरी 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
- कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में सिम-कार्ड स्लॉट नहीं है लेकिन यह ईसिम कार्ड सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में एनएफसी सपोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, 4 जी एलटीई और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: Redmi Note 9 Pro Max और Redmi Note 9 Pro भारत में हुए लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
Motorola Razr (2019) की कीमत और उपलब्धता
मोटोरोला रेज़र (2019) के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपये है। स्मार्टफोन नॉयर ब्लैक रंग में मिलता है। फोन को फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स में उपलब्ध कराया गया है। स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी सेल 2 अप्रैल से शुरू होगी।
अन्य न्यूज़