Moto G9 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानिय़े इस फोन की कीमत और खूबियां?
भारतीय बाजारों में Moto G9 फोन की शुरुआती कीमत 11,499 है। इस फोन को खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट में सेल लगाई जा रही है, मोटो G9 स्मार्टफोन भारतीय बाजारों में मौजूद 10 से 12 हजार की रेंज के सभी स्मार्टफोन को टक्कर देने जा रहा है।
Motorola कंपनी ने बीते 24 अगस्त को भारत में अपना लेटेस्ट लो बजट फोन Moto G9 लॉन्च कर दिया है। मार्केट में इस फोन की मौजूदगी अभी नहीं हो पाई है बल्कि इसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकॉर्ट में उपलब्ध हो गया है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहें तो किन खूबियों के चलते खरीद सकते हैं साथ ही इस फोन की कीमत आपकी जेब के हिसाब से फिट बैठेगी या नहीं आइए जानते हैं।
इसे भी पढ़ें: Gionee ने लांच किया 10,000 की धांसू बैटरी वाला फ़ोन, जानिए क्या है कीमत और खासियत?
मोटरोला कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G9 मॉडल मोटोरोला के पुराने वैरिएंट Moto G8 का अपग्रेड है। 48MP+2MP+2MP के ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। इस फोन में 662 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलता है, जो इस फोन की स्पीड को बेहतर बनाता है।
750×1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले 20:9 एक्सपेक्ट रेसियो के साथ आता है। यह फोन फिलहाल दो कलर में मौजूद है, जिसमें पहला सफायर ब्लू और दूसरा फ्रॉस्ट ग्रीन है।
4G VOLTE कनेक्टिविटी, वाईफाई, ब्लूटूथ, C-type USB के साथ Moto G9 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की क्षमता के साथ मिलता है, जिसमें यूजर्स अपनी आवश्यकता के हिसाब से इंटरनल स्टोरेज की क्षमता को 512GB तक बढ़ा सकते हैं। मोटो G9 एंड्राइड 10 सॉफ्टवेयर के साथ मिलता है।मोटो G9 फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी इनबिल्ट है।
5000 एमएएच बैटरी से लैस यह फोन 20W के टर्बो चार्जर के साथ मिलता है। मोटोरोला कंपनियों के स्मार्टफोन के साथ मिलने वाले टर्बो चार्जर बैटरी लाइफ बढ़ाने के साथ-साथ झट से फोन चार्ज करने की क्षमता रखते हैं।
इसे भी पढ़ें: दमदार बैटरी वाला ओप्पो ए53 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर्स
भारतीय बाजारों में Moto G9 फोन की शुरुआती कीमत 11,499 है। इस फोन को खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट में सेल लगाई जा रही है, मोटो G9 स्मार्टफोन भारतीय बाजारों में मौजूद 10 से 12 हजार की रेंज के सभी स्मार्ट फोन को टक्कर देने जा रहा है।
Flipkart में Moto G9 की पहली सेल में मिली छूट
मोटरोला कंपनी ने अपने लेटेस्ट मॉडल Moto G9 की पहली सेल में 11,499 की कीमत को बैंक ऑफर के जरिए 500 रुपए की खास छूट देने का ऐलान भी किया था। यानी Moto G9 की कीमत पहली ही सेल में 10,999 रही है। फ्लिपकार्ट की अगली सेल में भी ऐसे छूट के ऑफर्स मिल सकते हैं इसीलिए फ्लिपकार्ट की साइट पर विजिट करते हुए फोन लेने के इच्छुक फोन की अगली सेल का नोटिफिकेशन ऑन कर तय तारीख और समय पर Moto G9 बेहतरीन स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।
- शुभम यादव
अन्य न्यूज़