अब ये डिवाइस दिलाएगी मच्छरों से राहत, फोन से कनेक्ट करना होगा

 usb type c
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 20 2023 7:09PM

USB Type-C पोर्ट आपने कनेक्टिंग डिवाइस, फोन चार्जर और कई दूसरी जगहों पर इसका इस्तेमाल किया होगा। लेकिन अब आप इसका इस्तेमाल मच्छरों से खुद को बचाने में भी कर सकते हैं।

USB Type-C पोर्ट का इस्तेमाल कर आप खुद को मच्छरों से बचा सकते हैं। दरअसल, USB Type-C पोर्ट आपने कनेक्टिंग डिवाइस, फोन चार्जर और कई दूसरी जगहों पर इसका इस्तेमाल किया होगा। लेकिन अब आप इसका इस्तेमाल मच्छरों से खुद को बचाने में भी कर सकते हैं। हाल ही में एक USB Type-C डॉन्गल लॉन्च हुआ है जिसके पास ऐसी पावर है। 

दरअसल, जर्मन कंपनी Kamedi ने USB Type-C डॉन्गल Heat-IT लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि ये मच्छर, मक्खी या फिर ततैया के काटने पर काम करता है। इनके काटने की वजह से होने वाली खुजली को ये डिवाइस ठीक कर सकता है। 

छोटा सा ये गैजेट आसानी से आपने फोन के USB Type-C पोर्ट में फिट हो सकता है। इसमें एक मेटल सर्फेस लगा होता है, जो गर्मी जनरेट करता है। इसे यूज करना भी बहुत आसान है। आपको इसे सिर्फ अपने फोन में कनेक्ट करना होगा और iOS या Android ऐप का इस्तेमाल करना होगा। 

एस ऐप के जरिए आप हीट ट्रीटमेंट को कस्टमाइज कर सकते हैं। अगर आप इसकी सेंसिटिविटी को लेकर परेशान हैं, तो ऐप में आपको इस प्रॉब्लम का भी हल मिल जाएगा। ये ऐप चाइल्ड फ्रेंडली या सेंसिटिव स्किन मोड के साथ आता है, जो स्किन के हिसाब से टेम्परेचर को सेट करता है। 

गर्मी के कारण मच्छर या ततैया के काटने वाली जगह तेजी से हील होती है। Kamedi अपने प्रोडक्ट की इस क्षमता का दावा एक स्टडी के आधार पर कर रही है। कंपनी ने स्वीडिश जर्नल Acta Dermato-Venerelogica में छपी रिपोर्ट का हवाला दिया है। इस स्टडी को Heat-It के साथ मिलकर किया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़