HUAWEI ने की WATCH GT 5 लॉन्च, 14 दिनों तक सिंगल चार्ज में चलेगी बैटरी

HUAWEI WATCH GT 5
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 15 2024 6:52PM

नई स्मार्टवॉच HUAWEI WATCH GT 5 लॉन्च कर दी है। इसे बीते महीने ग्लोबल स्तर पर पेश किया गया था। ये स्मार्टवॉच 41mm और 46mm मॉडल में आती है, जिसमें 1.32 इंच और 1.43 इंच AMOLED डिस्प्ले का ऑप्शन मिलता है। Watch GT5 सीरीज 11 नए वॉच फेस थीम के साथ आती है।

HUAWEI ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच HUAWEI WATCH GT 5 लॉन्च कर दी है। इसे बीते महीने ग्लोबल स्तर पर पेश किया गया था। ये स्मार्टवॉच 41mm और 46mm मॉडल में आती है, जिसमें 1.32 इंच और 1.43 इंच AMOLED डिस्प्ले का ऑप्शन मिलता है। Watch GT5 सीरीज 11 नए वॉच फेस थीम के साथ आती है। HUAWEI की ये नई वॉच 14 दिनों तक बैटरी लाइफ देती है। 

HUAWEI Watch GT 5 Price

HUAWEI वॉच GT 5 की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है। 20 अक्टूबर से सेल के साथ फ्लिपकार्ट के जरिए प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। बैंक और कूपन ऑफर्स के साथ प्रभावी कीमत 15,499 रुपये हो जाएगी। HUAWEI Watch GT 5 41mm ब्लैक/ ब्लू/ व्हाइट फ्लोरोइलास्टोमेर/ लेदर स्ट्रैप की कीमत 15,999 रुपये है। HUAWEI  Watch GT 5 46mm फ्लोरोइलास्टोमेर स्ट्रैप के साथ ब्लैक/ फैब्रिक, सिलिकॉन स्टैप के साथ ब्लू की कीमत 16,999 रुपये है। HUAWEI Watch GT 5 41mm स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप के साथ गोल्ड की कीमत 21,999 रुपये है। 

 

HUAWEI वॉच की खासियत

HUAWEI वॉच में 1.43 इंच की Amoled कलर की डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 466X466 पिक्सल और PPI 353 है। वहीं 41mm में 1.32 इंच की AMOLED कलर डिस्पेल है, जिसका रेजोल्यूशन 466X466 पिक्सल औप PPI 352 है। ये वॉच एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, मैग्रोटोमीटर सेंसर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, बैरोमीटर सेंसर, टेंप्रेचर सेंसर और एंबिएंट लाइट सेंसर से लैस है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए स्पीकर और माइक दिए गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़