Google और Fastag यूजर्स हो जाए सावधान! 1 अगस्त से बदलने जा रहे हैं नियम

Google and Fastag
Unsplash

अगर आप फोन यूज करते हैं, या फिर आप गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं। रोजाना ट्रेवल करते हैं और फास्टैग का प्रयोग करते हैं, तो आपको गूगल और फास्टैग के नियमों के बारे में जरुर पता होना चाहिए। 1 अगस्त 2024 को देशभर में लागू हो रहे हैं नए नियम। इन बदलाव के बारे में आपको मालूम होना चाहिए।

1 अगस्त 2024 से मोबाइल और फास्टैग यूजर्स के लिए नए नियम लागू होंगे। इसका आसर ऑनलाइन कामकाज पर पड़ेगा। ध्यान रहे कि 1 अगस्त से पहले कुछ कामकाज को निपटा लेना चाहिए। आपको बता दें कि, गूगल मैप और फास्टैग शामिल हैं। इन बदलाव को जानना जरुरी है, वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।  आइए जानते हैं इस बारे में-

क्या है गूगल मैप बिलिंग पॉलिसी

गूगल मैप ने बिलिंग पॉलिसी में बदलाव किया है। यह 1 अगस्त यानी कल से लागू हो रहा है। नए बदलाव के बाद गूगल मैप की तरफ से भारतीयों के लिए लगने वाले चार्ज में 70 फीसद की कटौती की गई है। वहीं, गूगल मैप ने अपनी फीस को डॉलर की जगह में भारतीयों रुपये में लेने का वादा किया है। गूगल मैप की फीस में कटौती का असर आम यूजर्स को देखने को नहीं मिलेगा।  यह उन लोगों के लिए है जो बिजनेस के लिए गूगल मैप का यूज कर रहे हैं। भारत में नेविगेशन के लिए 4 से 5 डॉलर महीने में फीस लेता था। हालांकि, अब 1 अगस्त 2024 के बाद इसे कम करके 0.38 से लेकर 1.50 डॉलर हो गया है।

फास्टैग के नए नियम लागू

कल से यानी 1 अगस्त से देशभर में फास्टैग के नए नियम लागू हो रहे हैं। वाहन चालक के लिए 1 अगस्त से फास्टैग KYC कराना जरुरी है। नए नियम के तहत तीन से पांच साल पुराने फास्टैग हैं, तो आपको केवाईसी अपडेट कराना होगा। 5 साल से ज्यादा पुराने फास्टैग को 31 अक्टूबर से पहले तक बदलना होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़