फ्रांस में बैन हुआ iPhone 12, स्वास्थ्य के लिए हानिकारक, जानें पूरी जानकारी

France banned Apple iPhone 12 model
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 14 2023 6:57PM

दरअसल, फ्रांस ने Apple के आईफोन 12 मॉडल को बैन कर दिया है। फ्रांस की रेडिएशन मॉनीटरिंग संस्था (ANFR) के मुताबिक आईफोन 12 में मानक से ज्यादा रेडिएशन पाया गया जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है।

Apple ने आईफोन 15 सीरीज लॉन्च कर दिया है। लेकिन लॉन्च के ठीक बाद  कंपनी को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, फ्रांस ने Apple के आईफोन 12 मॉडल को बैन कर दिया है। फ्रांस की रेडिएशन मॉनीटरिंग संस्था (ANFR) के मुताबिक आईफोन 12 में मानक से ज्यादा रेडिएशन पाया गया जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। 

बता दें कि,फ्रांस की संस्था एएनएफआर के मुताबिक ऐप्पल के इस मॉडल का Specific Absorption Rate यानी SAR यूरोपियन यूनियन द्वारा निर्धारित रेडिएशन एक्स्पोज़र लिमिट से कहीं ज्यादा है। SAR के जरिए मानव शरीर द्वारा अवशोषित रेडियोफ्रीक्वेंसी एनर्जी की माप की जाती है। 

फ्रांस के डिजिटल इकोनॉमी डिपार्टमेंट के जूनियर मिनिस्टर की जीन नोएल बारोट ने कहा कि अगर Apple ने समस्या का समाधान नहीं किया तो पूरे फ्रांस से आईफोन 12 वापस लेने को कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि ये समस्या एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए दूर की जा सकती है। 

एसआर यानी स्टैंडर्ड अब्जॉर्प्शन रेट, आसान शब्दों में कहें तो इसका मतलब किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण द्वारा पैदा वो रेडिएशन है जो आपके शरीर में गया। एसएआर, वेट के मुकाबले प्रति किलोग्राम वॉट में मापा जाता है। मोबाइल रेडिएशन या रेडियो फ्रीक्वेंसी से आपका फोन इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड्स पैदा करता है। हालांकि, ये एक्सरे या गामा किरणों की तरह ह्यूमन बॉडी सेल्स को प्रभावित नहीं करते हैं। और कैंसर जैसी बीमारी के कोई सबूत भी नहीं मिले हैं। लेकिन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। 

रेडिएशन का खतरनाक

एक्सपर्ट्स के मुताबिक मोबाइल फोन के इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पील्ड से नॉन आयोनाइजिंग रेडिएशन निकलता है। इससे शरीर के टीश्यू हीट हो जाते हैं। इंटरनेशनल कमीशन ऑन नॉन आयोनाइजिंग रेडिएशन प्रोटक्शन यानी ICNIRP के मुताबिक एक लिमिट के बाद इस तरह के रेडिएशन से हीट स्ट्रोक जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। 

आईफोन 12 में क्या मिला

ANFR के अनुसार, हाल ही में आईफोन 12 मॉडल के 141 फोन का रैंडम टेस्ट करवाया। सारे फोन फ्रांस के अलग-अलग हिस्सों से खरीदे गए थे। और इन्हें इंडिपेंडेंट लेबोरेटरी में टेस्ट भी किया गया था। इनमें से दो आईफोन का रेडिएशन लेवल यूरोपियन यूनियन के स्टैंडर्ड पर खरा नहीं उतरा। दोनों फोन में 5.74 वॉट प्रति किलोग्राम रेडिएशन मिला। यूरोपियन यूनियन ने 4 वॉट प्रति किलोग्राम स्टैंडर्ड निर्धारित कर रखा है और इस लिमिट को इंसानों के शरीरी के लिए ठीक बताया है। 

वहीं ये मॉडल ग्लोबल रेडिएशन स्टैंडर्ड पर भी पूरी तरह से खरे उतरे। ऐप्पल ने इस पर कहा कि उसने फ्रांसीसी एजेंसी को एप्पल के अलावा सभी इंडिपेडेंट लैब के रिजल्ट्स भी जमा किए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़