खरीदने से पहले जान लें Apple iPhone 15 and 15 plus की खूबियां
आईफोन 15 और में आपको 6.1 इंच की मोबाइल डिस्प्ले मिलने वाली है तो वहीं अगर आप आईफोन 15 प्लस ले रहे हैं तो स्क्रीन की साइज बड़ी होकर 6.7 इंच हो जाती है। हालांकि दोनों ही फोन में आपको A16 बायोनिक चिपसेट का सपोर्ट मिल रहा है जो कि पहले से ही आईफोन 14 प्रो मॉडल में दिया जा चुका है।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कुछ दिनों पहले ही एप्पल ने अपने मोस्ट अवेटेड फोन आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस को लांच कर दिया है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब आईफोन में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल के साथ आ रहा है। बता दें कि आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में आपको बेस मॉडल में ही 48 मेगापिक्सल का कैमरा एप्पल के द्वारा दिया जा रहा है। सिर्फ कैमरा ही क्यों इन फोन दोनों फोन में आपको यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट भी मिलने वाला है और इसके साथ ही आपको पहले से बड़ी बैटरी भी एप्पल ऑफर कर रहा है।
आईए जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में
आईफोन 15 और में आपको 6.1 इंच की मोबाइल डिस्प्ले मिलने वाली है तो वहीं अगर आप आईफोन 15 प्लस ले रहे हैं तो स्क्रीन की साइज बड़ी होकर 6.7 इंच हो जाती है। हालांकि दोनों ही फोन में आपको A16 बायोनिक चिपसेट का सपोर्ट मिल रहा है जो कि पहले से ही आईफोन 14 प्रो मॉडल में दिया जा चुका है।
वहीं अगर कैमरे की बात करते हैं तो दोनों ही फोन में आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में आपको दो कैमरा का सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का कैमरा है और दूसरा 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा है। वहीं अगर सेल्फी कैमरे की बात करें तो दोनों ही फोन में आपको 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है।
इसे भी पढ़ें: Samsung & Make in India: सैमसंग अब भारत में बनाएगा लैपटॉप, यह 'मेक इन इंडिया' में करेगा मदद
इन दोनों ही फोन में अगर बैटरी की बात करते हैं तो इसके बारे में खुलकर इनफॉरमेशन सामने नहीं आ रही है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि आईफोन 15 में 3.877 mAh की बैटरी मिल रही है, तो वहीं 15 प्लस में आपको 4.912 mAh की बैटरी मिलने वाली है।
वहीं अगर प्राइस की बात करें तो आईफोन 15 की कीमत भारत में 79,900 रुपए के आसपास है, तो वहीं 15 प्लस 89.900 के आसपास है। भारत में आप इन्हें एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन और एप्पल स्टोर से खरीद पाएंगे।
- विंध्यवासिनी सिंह
अन्य न्यूज़