Wrestlers' Protest: दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर बोले योगेश्वर दत्त, विपक्षी पार्टियों ने पहलवानों का किया गलत इस्तेमाल

yogeshwar dutt
ANI
अंकित सिंह । May 29 2023 3:38PM

अपने बयान में योगेश्वर दत्त ने साफ तौर पर कहा कि विपक्षी पार्टियों ने पहलवानों का गलत इस्तेमाल किया और देश की छवि खराब करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि पहलवानों की मांग थी कि एफआईआर दर्ज की जाए और इसे दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाजपा सांसद और डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के नेतृत्व में पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। हालांकि, 28 मई को प्रदर्शन के दौरान बवाल भी देखने को मिला। प्रदर्शन कर रहे पहलवान संसद भवन की ओर मार्च कर रहे थे। लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें वहां जाने से रोका। इस दौरान पहलवान और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प पर भी देखने को मिली। अब यह मामला पूरी तरीके से राजनीतिक रंग लेता हुआ दिखाई दे रहा है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली से रवाना हुए पहलवान, Vinesh Phogat ने FB Live के दौरान लगाया एनकाउंटर करने का आरोप

योगेश्वर दत्त का बयान

वहीं दिल्ली पुलिस के एक्शन को लेकर पहलवान योगेश्वर दत्त का भी बयान सामने आया है। अपने बयान में योगेश्वर दत्त ने साफ तौर पर कहा कि विपक्षी पार्टियों ने पहलवानों का गलत इस्तेमाल किया और देश की छवि खराब करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि पहलवानों की मांग थी कि एफआईआर दर्ज की जाए और इसे दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा, "अगर बाहर से लोग वहां आएंगे और दंगा करेंगे तो पुलिस कार्रवाई करेगी।"

इसे भी पढ़ें: राकांपा ने पहलवानों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया, Smriti Irani पर निशाना साधा

विपक्षी दलों ने घेरा

विपक्षी दल जबरदस्त तरीके से दिल्ली पुलिस और केंद्र की भाजपा सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने आरोप लगाया कि सरकार महिला खिलाड़ियों की आवाज को निर्ममता से बूटों तले रौंद रही है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं। उन मेडलों से, खिलाड़ियों की मेहनत से देश का मान बढ़ता है। भाजपा सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि सरकार हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ ये एकदम गलत है। पूरा देश सरकार के अहंकार और इस अन्याय को देख रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़