भारत के विजय क्रम पर लगा ब्रेक, इंग्लैंड ने 31 रन से हराया
इस जीत से इंग्लैंड के आठ मैचों में पांच जीत से 10 अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। भारत सात मैचों में 11 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है।
बर्मिंघम। भारत को तीसरा विश्व कप के इस मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड ने 31 रनों से हराकर भारत के विजय क्रम पर ब्रेक लगा दिया। भारत निर्धारित 50 ओवरों में 338 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 306 रन ही बना सका।
India's unbeaten run at #CWC19 comes to an end!
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 30, 2019
England win by 31 runs to move back into fourth and give their semi-final hopes a huge boost.
How good is this tournament?!#ENGvIND pic.twitter.com/YuqHjNoxlh
भारत की ओर से रोहित शर्मा (102) ने शतक तो जड़ा लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इंग्लैंड की ओर से प्लंकेट ने 3 और वोक्स ने दो विकेट चटकाए।
37 वें ओवर में जब रोहित शर्मा 102 रन के स्कोर पर वोक्स का शिकार बने।
CHRIS WOAKES GETS HIS MAN!
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 30, 2019
Rohit Sharma nicks behind and Jos Buttler completes the catch.
Huge moment.#CWC19 | #ENGvIND pic.twitter.com/EiccV1QUuu
रोहित शर्मा ने 25वां एकदिवसीय शतक जड़ा। रोहित ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके की मदद से अपने 100 रन पूरे किए।
Top man 🔥
— BCCI (@BCCI) June 30, 2019
Rohit Sharma brings up his 25th ODI ton off 106 deliveries 👏👏 pic.twitter.com/GqGAZ3iR07
19वें ओवर में भारत को दूसरा झटका लगा और कप्तान विराट कोहली 66 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली ने 76 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 66 रन बनाए।
Match 38. 28.2: WICKET! V Kohli (66) is out, c (Sub), b Liam Plunkett, 146/2 https://t.co/dO8LmVzOzt #EngvInd #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 30, 2019
भारत ने इंग्लैंड के 337 रन के जवाब में बल्लेबाज़ी करते हुए तीसरे ओवर में ही ओपनर केएल राहुल का विकेट गंवा दिया। राहुल 9 गेंदों का सामना करते हुए अपना खाता भी नहीं खोल सके। जिसके बाद मैदान पर आए कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पारी को संभालते हुए भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुँचाया।
Match 38. 2.3: WICKET! KL Rahul (0) is out, c & b Chris Woakes, 8/1 https://t.co/dO8LmVzOzt #EngvInd #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 30, 2019
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) June 30, 2019
England post a formidable total of 337/7 on board. Will #TeamIndia batsmen chase this down?#CWC19 pic.twitter.com/768b9IDuaG
भारत ने इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। मोहम्मद शमी ने इयोन मोर्गन को 1 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। इससे पहले शतक लगाने वाले बेयरस्टो को भी 111 रन पर शमी ने आउट किया था।
Match 38. 33.4: WICKET! E Morgan (1) is out, c Kedar Jadhav b Mohammed Shami, 207/3 https://t.co/dO8LmVzOzt #EngvInd #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 30, 2019
बेयरस्टो ने वर्ल्ड कप 2019 का पहला शतक लगाया है। उन्होंने इस दौरान 90 गेंद खेलकर 6 छक्के और 8 चौकों की मदद से शतक पूरा किया। इंग्लैंड का स्कोर 31 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 204/1 है।
Match 38. 26.6: K Yadav to J Bairstow (108), 4 runs, 191/1 https://t.co/dO8LmVzOzt #EngvInd #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 30, 2019
23वें ओवर में भारत को बड़ी सफलता मिली है। कुलदीप यादव की गेंद पर जडेजा (SUB) ने जेसन रॉय का शानदार कैच पकड़ा।
Match 38. 22.1: WICKET! J Roy (66) is out, c (Sub), b Kuldeep Yadav, 160/1 https://t.co/dO8LmVzOzt #EngvInd #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 30, 2019
इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर परीक्षा ली है। 22 ओवर की समाप्ति के बाद टीम का स्कोर 160 रन हो गया है।
Match 38. 20.1: K Yadav to J Bairstow (84), 6 runs, 151/0 https://t.co/dO8LmVzOzt #EngvInd #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 30, 2019
इंग्लैंड की सलामी जोड़ी भारतीय गेंदबाजों को आसानी से खेल रहे हैं और अभी तक गेंदबाज कोई खास असर नहीं दिखा पाए हैं। 11 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 60/0 है।
Match 38. 10.6: H Pandya to J Roy (31), 4 runs, 60/0 https://t.co/dO8LmVzOzt #EngvInd #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 30, 2019
क्रिकेट वर्ल्ड कप के 38वें मुकाबले में भारत और इंग्लैंड का सामना एजबेस्टन मैदान में हो रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिला है और विजय शंकर की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है।
Our Playing XI for the game. One change in there #TeamIndia pic.twitter.com/h7jNxExbhd
— BCCI (@BCCI) June 30, 2019
सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इंग्लैंड को हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा। ऐसे में यह मैच क्रिकेट फैंस को नया रोमांच देने वाला है। विश्व कप 2019 में अपराजेय रही टीम इंडिया ने अभी तक 6 मैचों में 5 में जीत दर्ज की है जबकि न्यूजीलैंड के साथ होने वाला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो चुका है। इंग्लैंड ने अभी तक 4 मैच जीते हैं और 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक खेले गए 7 मैचों में से भारत ने 3 और इंग्लैंड ने भी 3 मैच जीते हैं, जबकि 2011 वर्ल्ड कप में खेला गया मैच टाई रहा था।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत , महेंद्र सिंह धौनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
इंग्लैंडः जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।
England wins the toss and they will bat first.#TeamIndia #CWC19 pic.twitter.com/SYLoVLG0G5
— BCCI (@BCCI) June 30, 2019
अन्य न्यूज़