Wimbledon 2023 के विजेता को मिलेगी चमचाती ट्रॉफी... जानें इनाम में मिलेगी इतनी राशि

Wimbledon 2023
Twitter @tennis07hd

दूसरे विश्व युद्ध के दौरान और कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने के दौरान वर्ष 2020 में इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो सका था। गौरतलब है कि विंबलडन को टेनिस के चारों ग्रैंड स्लैम में सबसे उत्कृष्ठ और प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शुमार किया जाता है।

विम्बलडन 2023 की शुरुआत तीन जुलाई से इंग्लैंड क्लब लंदन में हो चुकी है। इस बार विम्बलडन का 136वां संस्करण खेला जा रहा है। ये टूर्नामेंट टेनिस के सर्वाधिक पुराने टूर्नामेंट में शामिल हैस जिसकी शुरुआत 146 वर्षों पहले की गई थी। इतने वर्षों में सिर्फ दो बार ऐसा हुआ है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन ना किया गया हो।

दरअसल दूसरे विश्व युद्ध के दौरान और कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने के दौरान वर्ष 2020 में इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो सका था। गौरतलब है कि विंबलडन को टेनिस के चारों ग्रैंड स्लैम में सबसे उत्कृष्ठ और प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शुमार किया जाता है। ग्रास कोर्ट पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में इस वर्ष कई बड़े दिग्गज हिस्सा नहीं ले रहे है। वर्ष 2022 में इस टूर्नामेंट में मेन्स सिंगल के खिताब पर सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने कब्जा किया था। वहीं महिला सिंगल्स खिताब की विजेता कजाकिस्तान की एलिना रिबाकिना थी।

 

इस दिन होंगे फाइनल मुकाबले

इस वर्ष ये टूर्नामेंट पूरे दो सप्ताह तक चलेगा। इसमें पुरुषों का फाइनल मुकाबाल रविवार 16 जुलाई को खेला जाएगा। इस फाइनल मुकाबले के साथ ही विम्बलडन 2023 टूर्नामेंट की समाप्ति हो जाएगी। वहीं इससे एक दिन पहले 15 जुलाई को महिला एकल का फाइनल होगा। इस दिन विम्बलडन की विजेता का नाम सामने आ जाएगा। वहीं मिक्स्ड डबल्स फाइनल 13 जुलाई को खेला जाएगा।

ट्रॉफी के साथ मिलेगी ये इनामी राशि 

इस बार फाइनल जीतने वाले खिलाड़ियों को विम्बलडन की चमचमाती ट्रॉफी दी जाएगी। विम्बलडन 2023 टूर्नामेंट में पुरुष और महिला दोनों को ही समान पुरस्कार राशि दी जाएगी। दोनों खिलाड़ियों को मिलने वाली ये समान राशि कुल £ 2.35 मिलियन है। वहीं उपविजेता को लगभग आधी राशि यानी कुल £ 1.175 मिलियन मिलेंगे। इस बार पुरस्कार की कुल राशि  £ 44.7 मिलियन है, जिसमें 11.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि इससे पहले वर्ष 2019 में चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था, जिसमें 17.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़