महेंद्र सिंह धोनी से मिलने को बेताब है इंग्लैंड का यह खिलाड़ी, यह है वजह

will-get-chance-to-learn-from-dhoni-and-fleming-says-sam-curren
[email protected] । Dec 21 2019 3:20PM

आईपीएल नीलामी में इंग्लैंड के सबसे महंगे खिलाड़ी बने सैम कुरेन कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी से मिलने को काफी बेताब है। उन्होंने कहा कि मुझे चेन्नई में खेलने का इंतजार है। पिछले साल मैने चेन्नई के खिलाफ खेला और इस बार चेन्नई टीम में रहूंगा। यह काफी खास होगा। हम दर्शकों के लिये बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

चेन्नई। इंग्लैंड के हरफनमौला सैम कुरेन ने चेन्नई सुपर किंग्स में चुने जाने को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग के दिमाग से ‘सीखने का मौका ’ बताया है। आईपीएल नीलामी में इंग्लैंड के सबसे महंगे खिलाड़ी बने कुरेन को चेन्नई टीम ने साढे पांच करोड़ रूपये में खरीदा। चेन्नई और दिल्ली कैपिटल्स के बीच उन्हें खरीदने की होड़ लगी थी।

इसे भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के बेटे ने मैदान में लगाए चौके-छक्के, बनाया दोहरा शतक

कुरेन ने अपनी नयी टीम द्वारा डाले गए वीडियो में कहा कि चेन्नई आकर अपने नये साथियों से मिलने , कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग से मिलने को बेताब हूं। मेरे लिये यह उनसे सीखने का सुनहरा मौका है और उम्मीद है कि हम ट्राफी जीतेंगे।

इसे भी पढ़ें: मीराबाई चानू ने कतर इंटरनेशनल कप में जीता गोल्ड मेडल, जेरेमी को रजत

कुरेन पिछले सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे जिन्होंने एक हैट्रिक भी लगाई थी। लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण टीम ने उन्हें नीलामी से पहले रिलीज कर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे चेन्नई में खेलने का इंतजार है। पिछले साल मैने चेन्नई के खिलाफ खेला और इस बार चेन्नई टीम में रहूंगा। यह काफी खास होगा। हम दर्शकों के लिये बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़