पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट प्रमुख ने भारतीय सीरीज की मेजबानी नहीं मिलने पर CA पर निशाना साधा

Western Australia cricket chief

पश्चिम आस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ (वाका) की प्रमुख क्रिस्टीना मैथ्यूज के बयान के मुताबिक नवनिर्मित आप्टस स्टेडियम हर तरह से गाबा से बेहतर है। इसके बावजूद पर्थ को नवंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ कम महत्वपूर्ण एकमात्र टेस्ट की मेजबानी सौंपी गई।

पर्थ। पश्चिम आस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ (वाका) की प्रमुख क्रिस्टीना मैथ्यूज ने भारत के खिलाफ होने वाली हाई प्रोफाइल टेस्ट श्रृंखला के लिए पर्थ पर ब्रिसबेन को तरजीह देने के लिए क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) पर निशाना साधा है। क्रिस्टीना का कहना है कि नवनिर्मित आप्टस स्टेडियम हर तरह से गाबा से बेहतर है। इसके बावजूद पर्थ को नवंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ कम महत्वपूर्ण एकमात्र टेस्ट की मेजबानी सौंपी गई। भारतीय टीम चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलिया का दौरा करेगी जिसकी शुरूआत तीन दिसंबर से ब्रिसबेन में होगी। इसके बाद दूसरा टेस्ट एडीलेड में 11 से 15 दिसंबर तक खेला जाएगा जबकि तीसरा और चौथा टेस्ट क्रमश: मेलबर्न (26 से 30 दिसंबर) और सिडनी (तीन से सात जनवरी) में होगा।

इसे भी पढ़ें: IOA कोषाध्यक्ष ने नरिंदर बत्रा के कदम को ‘संविधान का उल्लंघन’ करार दिया

फॉक्सस्पोर्ट्स ने गुरुवार को क्रिस्टीना के हवाले से कहा, ‘‘पिछले दो साल में क्रिकेट से जुड़े सभी पहलुओं में हमने ब्रिसबेन को पछाड़ा है, दर्शकों की संख्या हो, प्रसारण रेटिंग, यहां तक कि साल के उस समय बेहतर बारिश, अधिक कारपोरेट सीट- इतने सारे संकेत- और बिलकुल नया स्टेडियम।’’ क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को 2020-2021 सत्र के अपने अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की पुष्टि की। क्रिस्टीना ने कहा, ‘‘जब आस्ट्रेलियाई क्रिकेट का प्राथमिक उद्देश्य प्रशंसकों को प्राथमिकता देना है तो यह हैरान करने वाला है कि इस राज्य में 10 हजार सदस्य जो क्रिकेट के समर्थन के लिए साल दर साल पैसा दे रहे हैं उन्हें दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम की मेजबानी का मौका नहीं दिया गया।’’ उन्होंने पुराने वाका स्टेडियम के संदर्भ में कहा, ‘‘पिछली बार (2014 के भारतीय टीम के दौर के दौरान) हमें कहा गया था कि हमारा स्थल काफी अच्छा नहीं है और अगर हम नया स्टेडियम बनाते हैं तो ऐसा कभी नहीं होगा और फिर हमारे साथ ऐसा ही हुआ।’’ भारत पिछले दौरे पर भी पर्थ में खेला था और तब आस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट 146 रन से जीतकर श्रृंखला बराबर की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़