अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद नहीं करेगा IPL में किसी तरह का हस्तक्षेप

we-wont-interfere-in-ipl-says-icc
[email protected] । Mar 5 2019 9:47AM

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने बयान में कहा कि भारतीय मीडिया में रिपोर्ट आयी है कि आईसीसी आईपीएल में हस्तक्षेप करने या उसको संचालित करने की कोशिश कर रहा है जो कि सही नहीं हैं।

नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को कहा कि वह आईपीएल संचालन में हस्तक्षेप नहीं करेगी और इसके बजाय विश्व संस्था की योजना दुनिया भर की लीग के लिये नियमों का मसौदा तैयार करने में भारतीय घरेलू लीग का उपयोग मापदंड के तौर पर करने की है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने बयान में कहा कि भारतीय मीडिया में रिपोर्ट आयी है कि आईसीसी आईपीएल में हस्तक्षेप करने या उसको संचालित करने की कोशिश कर रहा है जो कि सही नहीं हैं। ऐसी कोई बात नहीं है।

इसे भी पढ़ें: नहीं होगा IPL का उद्घाटन समारोह, पुलवामा शहीदों के परिवारों को दी जायेंगी धनराशि

एक समाचार पत्र की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आईपीएल के नीतिगत मामलों में आईसीसी भी अपनी बात रखना चाहती है जिसे लीग पर नियंत्रण बनाने का प्रयास माना गया। उन्होंने कहा कि कार्यकारी अधिकारियों की समिति (सीईसी) और आईसीसी बोर्ड को पिछले दिनों में सलाह दी गयी कि खेल की अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर लंबे समय तक बने रहने और ख्याति को सुनिश्चित करने के लिये कार्यकारी समूह की अगुवाई में नियमावली तैयार की जाए। रिचर्डसन ने आईपीएल के सफल आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस ढांचा अनुकरणीय है। 

इसे भी पढ़ें: IPL का दो हफ्ते का कार्यक्रम जारी, पहले मैच में CSK का सामना RCB से

उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली है कि अभी आईपीएल सहित कुछ बेजोड़ टी20 लीग चल रहे हैं जिन्होंने विश्व स्तर पर संचालन के लिये मापदंड तय किये हैं और यह कार्यकारी समूह जब नियमों का मसौदा तैयार करेगा तो वह इन मापदंडों पर गौर करेगा। हमारा प्राथमिक उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विश्व भर में हमारे अन्य लीग भी इसी तरह के न्यूनतम मापदंडों का पालन करें और एक निश्चित रूपरेखा के अंतर्गत काम करें। रिचर्डसन ने कहा, ‘कार्यकारी समूह आगामी महीनों में नियमावली तैयार करना जारी रखेगा।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़