प्लेयर ऑफ द मैच बने शिखर धवन, बोले- हमने तीनों विभागों में किया अच्छा प्रदर्शन
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि हमारी टीम के लिये बहुत अच्छा संकेत है और मैं मैन आफ द मैच पुरस्कार पाकर खुश हूं। मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं।
लंदन। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि भारत को मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच में तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण 36 रन से जीत मिली। धवन ने 109 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा कि हमारी टीम के लिये बहुत अच्छा संकेत है और मैं मैन आफ द मैच पुरस्कार पाकर खुश हूं। मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। हमारी टीम का क्षेत्ररक्षण बहुत अच्छा है। हमने कुछ अच्छे कैच लिये। हमारी गेंदबाजी अच्छी है। हमारे पास अच्छे स्पिनर हैं।
इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से मिली जीत पर बोले भुवी, सपाट पिच पर 3 विकेट लेकर संतुष्ट हूं
धवन ने कहा कि हमने नेट्स पर वास्तव में कड़ी मेहनत की थी। हमारी प्रक्रिया बहुत अच्छी है और इसलिए हमने अनुकूल परिणाम हासिल किये। हमने सभी विभागों में अच्छा खेल दिखाया। हम जानते थे कि उनकी टीम शानदार है और मैच रोमांचक होगा। हमें आगामी मैचों में भी हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारत का अगला मैच 13 जून को नाटिंघम में न्यूजीलैंड से होगा।
Mr @SDhawan25 is Player of the Match for his scintillating century 🇮🇳😎 #TeamIndia #INDvAUS pic.twitter.com/AKtxXv44Fu
— BCCI (@BCCI) June 9, 2019
अन्य न्यूज़