अभी काफी क्रिकेट खेले जाने हैं बाकी, फिंच बोले- अब तक हमने नहीं खेला अपना सर्वश्रेष्ठ
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमने अपने सर्वश्रेष्ठ के निकट प्रदर्शन किया है जो अब भी अच्छी चीज है।
लंदन। ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में अपने तीन मैच जीतकर अंक तालिका में अच्छी स्थिति में है लेकिन कप्तान एरोन फिंच को लगता है कि उनकी टीम अभी तक अपनी काबिलियत के हिसाब से नहीं खेली है। शीर्ष पर फिंच, डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने काफी रन जुटाये हैं लेकिन मध्यक्रम अभी तक आक्रामक खेल नहीं दिखा पाया है। मार्कस स्टोइनिस पीठ में खिंचाव के कारण शनिवार को ओवल में श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में नहीं खेल पाये थे। गेंदबाजी विभाग में पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: कोहली का वीडियो देखकर भारत के खिलाफ मैच की तैयारी कर रहे हैं बाबर आजम
अभी काफी क्रिकेट खेले जाने बाकी हैं और फिंच को भरोसा है कि उनका सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट जल्द ही आयेगा। फिंच ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमने अपने सर्वश्रेष्ठ के निकट प्रदर्शन किया है जो अब भी अच्छी चीज है। हमारे अभी छह अंक हैं लेकिन हम अपने सर्वश्रेष्ठ के करीब नहीं खेले हैं जो काफी सकारात्मक चीज है।
📽️ Australia skipper #AaronFinch feels his side has got all the bases covered ahead of their #CWC19 game against Sri Lanka. pic.twitter.com/v3QTOW4L42
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 14, 2019
अन्य न्यूज़