वीवीएस लक्ष्मण की चाहत, एनसीए में नयी जान फूंके सौरव गांगुली
बंगाल क्रिकेट संघ ने शुक्रवार को यहां गांगुली को सम्मानित किया जिसमें लक्ष्मण और पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।
कोलकाता। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण चाहते हें कि उनके पूर्व साथी और बीसीसीआई के नव नियुक्त अध्यक्ष सौरव गांगुली राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) को पुनर्जीवित करें जिसके बारे में उन्होंने कहा कि वह युवा क्रिकेटरों को तैयार करने के लिये महत्वपूर्ण है।
Thoroughly enjoyed covering the #INDvsSA series. Thank you @LPLouisPhilippe for providing comfortable and fine-tailored suits along with well-crafted, stylish shoes. @StarSportsIndia #shotoniphonexr pic.twitter.com/AGOe9Ka6CX
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 23, 2019
बंगाल क्रिकेट संघ ने शुक्रवार को यहां गांगुली को सम्मानित किया जिसमें लक्ष्मण और पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। पिछले कुछ समय से एनसीए ‘रिहैबिलिटेशन’ केंद्र के रूप में रह गया है और गांगुली ने भी अध्यक्ष पद संभालने के बाद यह बात मानी थी। लक्ष्मण ने कहा, ‘‘अगर आप मुझसे एक बात पूछते हैं तो वह यह होगी कि सौरव गांगुली कैसे एनसीए को पुनर्जीवित कर सकते हैं। भारतीय टीम का मजबूत पक्ष उसकी ‘बेंच स्ट्रेंथ’ है। ’’
इसे भी पढ़ें: कोहली और रोहित मिले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, आगे की योजनाओं पर चर्चा
इस संदर्भ में लक्ष्मण ने दक्षिण अफ्रीकी टीम का उदाहरण दिया जो कुछ शीर्ष खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद जूझ रही है। उन्होंने कहा, ‘‘आप दक्षिण अफ्रीकी टीम को देखो, मुझे वह उसकी सबसे कमजोर टीम लगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनका घरेलू ढांचा मजबूत नहीं है। भारतीय टीम इसलिए अच्छा प्रदर्शन कर रही है क्योंकि हमारा घरेलू ढांचा अच्छा है। एनसीए से आप भविष्य के चैंपियन तैयार कर सकते हो।
अन्य न्यूज़