भारत के युवा निशानेबाज विष्णु ने ‘चैंपियन ऑफ चैंपियन’ प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 27 2020 3:18PM
विष्णु ने ‘चैंपियन्स आफ चैंपियन्स’ प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है।सोलह साल के विष्णु ने क्वालीफिकेशन में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया और स्पर्धा के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय रहे।
नयी दिल्ली। भारत के युवा निशानेबाज विष्णु शिवराज पंडियन ने गुरुवार को प्रेसिडेंट आफ इंडोनेशिया ओपन की 10 मीटर एयर राइफल में 629.7 के क्वालीफिकेशन स्कोर के साथ ‘चैंपियन्स आफ चैंपियन्स’ स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया। सोलह साल के विष्णु ने क्वालीफिकेशन में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया और स्पर्धा के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय रहे।
इसे भी पढ़ें: तीरंदाजी अकादमी के खिलाड़ी अमित कुमार का टोक्यो ओलंपिक के सिलेक्शन ट्रायल में चयन
महिला 10 मीटर एयर राइफल में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता मेहुली घोष बुधवार को 624.5 अंक के साथ नौवें स्थान पर रहीं। ‘चैंपियन्स आफ चैंपियन्स’ का आयोजन पांच दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन होगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन इंडोनेशिया निशानेबाजी संघ कर रहा है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़