नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में विश्वनाथ आनंद की अमेरिका के कारूआना से होगी चुनौती
आनंद ने पहली दो बाजियों में हार के बाद शानदार वापसी की और इसके बाद लगातार तीन जीत हासिल की। कारूआना के बाद आनंद को रूस के अलेक्जेंडर ग्रिस्चुक के खिलाफ खेलना है। इसके बाद चीन के यु यांगयी ने उन्हें लगातार चौथी जीत दर्ज करने से रोक दिया।
स्टैवैगनर। पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथ आनंद को अल्टीबॉक्स नार्वे शतरंज टूर्नामेंट की तालिका में ऊपर आने के लिए सातवें दौर में अमेरिका के फाबियानो कारूआना की चुनौती से पार पाना होगा। वह 5.5 अंक के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर है जबकि कारूआना के नाम पांच अंक है।
इसे भी पढ़ें: वेस्ली सो को हराकर नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के पांचवें स्थान पर पहुंचे विश्वनाथन आनंद
आनंद ने पहली दो बाजियों में हार के बाद शानदार वापसी की और इसके बाद लगातार तीन जीत हासिल की। कारूआना के बाद आनंद को रूस के अलेक्जेंडर ग्रिस्चुक के खिलाफ खेलना है। इसके बाद चीन के यु यांगयी ने उन्हें लगातार चौथी जीत दर्ज करने से रोक दिया।
इसे भी पढ़ें: वेस्ली सो को हराकर नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के पांचवें स्थान पर पहुंचे विश्वनाथन आनंद
मौजूदा विश्व चैंपियन और स्थानीय खिलाड़ी मैगनस कार्लसन 9.5 अंक के साथ शीर्ष पर है और वह लगातार छठा खिताब जीतने की तरफ बढ़ रहे है। छठे दौर में आनंद को हराने वाले यांग्यी से आठ अंक के साथ दूसरे और आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन 7.5 अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं। वेस्ली सो 6.5 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।
अन्य न्यूज़