मिशेल स्टार्क का विराट कोहली ने किया समर्थन, कहा- आलोचना ना करो
कोहली इंडियन प्रीमियर लीग में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के साथ स्टार्क के साथ खेल चुके हैं। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मैं थोड़ा हैरान हूं कि उसकी इतने बड़े स्तर पर आलोचना की जा रही है।’’
सिडनी। भारतीय कप्तान विराट कोहली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान मिशेल स्टार्क की इतनी सारी आलोचनाओं से हैरान हैं और उन्होंने कहा कि इतने काबिल गेंदबाज का समर्थन किया जाना चाहिए, उसे हतोत्साहित नहीं करना चाहिए। कोहली ने ‘क्रिकेट डाट काम डाट एयू’ से कहा, ‘‘वह काफी कौशल वाला गेंदबाज है। वह मानसिक रूप से सकारात्मक खिलाड़ी है। वर्षों
Virat Kohli's message for an under-fire Mitchell Starc: https://t.co/YL0iAFIY1Q #AUSvIND pic.twitter.com/UFU2bTQDDJ
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2019
कोहली इंडियन प्रीमियर लीग में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के साथ स्टार्क के साथ खेल चुके हैं। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मैं थोड़ा हैरान हूं कि उसकी इतने बड़े स्तर पर आलोचना की जा रही है।’’ उन्होंने कहा कि अगर उसका समर्थन नहीं किया गया तो वह दबाव में आ जायेगा और आस्ट्रेलिया को नुकसान ही होगा।
यह भी पढ़ें: टिम पेन ने स्वीकार की हार, बोले- भारत के पास हैं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
उन्होंने कहा, ‘‘अगर वह आपका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं तो आप चीजों को सही करने के लिये उसे समय दो, उस पर दबाव मत बढ़ाओ। क्योंकि आप इतने कौशल वाले खिलाड़ी को गंवाना नहीं चाहोगे जो इतनी प्रतिभा वाला है और आपके लिये मैचों में जीत दिलाता है। ’’
अन्य न्यूज़