विराट कोहली शीर्ष पर बरकरार, रबादा फिर बने नंबर एक गेंदबाज
कोहली की शीर्ष रैंकिंग को फिलहाल कोई खतरा नहीं है क्योंकि दूसरे नंबर पर काबिज स्टीव स्मिथ (910 अंक) का निलंबन नहीं हटाया गया है और वह आगामी श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। इससे उनकी रेटिंग 900 अंक से नीचे खिसकनी तय है।
दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की महत्वपूर्ण श्रृंखला से पहले आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबादा फिर से दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बन गये हैं। आईसीसी की बुधवार को यहां जारी रैंकिंग के अनुसार कोहली के 935 अंक हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ वह अपने रेटिंग अंकों में सुधार की कोशिश करेंगे। कोहली की शीर्ष रैंकिंग को फिलहाल कोई खतरा नहीं है क्योंकि दूसरे नंबर पर काबिज स्टीव स्मिथ (910 अंक) का निलंबन नहीं हटाया गया है और वह आगामी श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। इससे उनकी रेटिंग 900 अंक से नीचे खिसकनी तय है।
Bairstow, Mominul and Yasir lead players' charge in the latest @MRFWorldwide ICC Test Player Rankings. Rabada back as the No.1 ranked bowler #SLvEng #BDvWI #PakvNZhttps://t.co/WZqjDNN2iS pic.twitter.com/7Q3zYvofuh
— ICC Media (@ICCMediaComms) November 28, 2018
गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बदलाव हुआ और रबादा फिर से नंबर एक गेंदबाज बन गये हैं। उन्होंने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन की जगह ली है जो श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेल पाये थे। इससे एंडरसन को नौ रेटिंग अंक का नुकसान हुआ और वह अब रबादा से आठ अंक पीछे हैं। पाकिस्तान की न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद जारी रैंकिंग में भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी एक पायदान ऊपर सातवें स्थान पर पहुंच गये हैं। रविंद्र जडेजा (पांचवें) अब भी भारत के नंबर एक गेंदबाज बने हुए हैं। अश्विन को ट्रेंट बोल्ट (आठवें) के दो पायदान नीचे खिसकने का फायदा मिला है।
यह भी पढ़ें: टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने से धवन दुखी, बोले- ट्रेनिंग का उठाऊंगा लुत्फ
पाकिस्तान के यासिर शाह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 विकेट लेने के दम पर नौ पायदान की लंबी छलांग लगायी है और वह दसवें स्थान पर पहुंच गये हैं। यासिर के अलावा बांग्लादेश के ताइजुल इस्लाम अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 21वें (छह पायदान ऊपर) स्थान पर पहुंच गये हैं। बेन स्टोक्स (28वें, तीन पायदान ऊपर), देवेंद्र बिशू (32वें, दो पायदान ऊपर), आदिल राशिद (करियर की सर्वश्रेष्ठ 36वीं, दो पायदान ऊपर), जैक लीच (41वें, दो पायदान ऊपर), लक्षण संदाकन (45वें, 11 पायदान ऊपर) और मालिंदा पुष्पकुमार (61वें, 15 पायदान ऊपर) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।
भारतीय बल्लेबाजों में कोहली के अलावा केवल चेतेश्वर पुजारा (छठे) शीर्ष दस में शामिल हैं। चोटी के दस बल्लेबाजों में केवल एक अंतर आया है तथा दिनेश चंदीमल की जगह उस्मान ख्वाजा दसवें नंबर पर काबिज हो गये हैं। अजिंक्य रहाणे दो पायदान नीचे 19वें स्थान पर खिसक गये हैं जबकि लोकेश राहुल दो स्थान ऊपर संयुक्त 24वें स्थान पर पहुंच गये हैं। ।
यह भी पढ़ें:विश्व कप हॉकी की रंगारंग शुरुआत, माधुरी, शाहरुख और रहमान ने बिखेरा जलवा
जिन बल्लेबाजों की रैंकिंग में सुधार हुआ है उनमें अजहर अली (तीन पायदान ऊपर 12वें), जॉनी बेयरस्टॉ (छह पायदान ऊपर 16वें), हेनरी निकोल्स (तीन पायदान ऊपर 17वें), जोस बटलर (तीन पायदान ऊपर 18वें), कुसाल मेंडिस (आठ पायदान ऊपर 20वें) मोमिनुल हक (11 पायदान ऊपर संयुक्त 24वें), स्टोक्स (पांच पायदान ऊपर 31वें) आदि भी शामिल हैं। स्टोक्स आलरांडरों की सूची में शीर्ष पांच में पहुंच गये हैं। वह एक पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं। इस सूची में शाकिब अल हसन पहले और रविंद्र जडेजा दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
अन्य न्यूज़