नहीं लगता फाइनल के लिए कोई बदलाव करने की जरूरत है: कोहली

[email protected] । Jun 16 2017 3:37PM

भारतीय कप्तान विराट कोहली भले ही पाकिस्तान की शानदार वापसी से प्रभावित हैं लेकिन उन्होंने कहा कि इस चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ रविवार को होने वाले चैम्पियंस टाफी फाइनल से पहले उनकी टीम को अधिक चिंतत होने की जरूरत नहीं है।

बर्मिंघम। भारतीय कप्तान विराट कोहली भले ही पाकिस्तान की शानदार वापसी से प्रभावित हैं लेकिन उन्होंने कहा कि इस चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ रविवार को होने वाले चैम्पियंस टाफी फाइनल से पहले उनकी टीम को अधिक चिंतत होने की जरूरत नहीं है। भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई जबकि पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में प्रबल दावेदारों में शामिल इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। भारत इससे पहले ग्रुप चरण में भी पाकिस्तान को हरा चुका है। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच टूर्नामेंट में होने वाले दूसरे मुकाबले के बारे में पूछने पर कोहली ने कहा, 'हम उनके मजबूत और कमजोर पक्षों को ध्यान में रखते हुए सिर्फ उसी तरह के क्रिकेट को दोहराने की कोशिश करेंगे तो हमने अब तक खेला है। बेशक हमें इसके अनुसार योजना बनानी होगी लेकिन मुझे नहीं पता कि एक टीम के रूप में हमें अधिक बदलाव करने की जरूरत है।' उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि एक समूह के रूप में हम जो कर रहे हैं हमें उससे कुछ अलग सोचने की जरूरत है, मुझे लगता है कि किसी निश्चित दिन अपने कौशल और क्षमता पर ध्यान देना और स्वयं पर विश्वास रखने से हम खुद को अच्छा मौका देंगे और टीम के रूप में कुछ अच्छा कर सकेंगे।' कोहली से जब यह पूछा गया कि क्या कल रात बांग्लादेश के खिलाफ नौ विकेट की जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान को अपना जलवा दिखा दिया है तो उन्होंने इस तरह के किसी भी सुझाव को खारिज कर दिया।

कोहली ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो इस मैच से ऐसा कुछ नहीं हुआ। मैच के दिन अगर आप मानसिक रूप से ठीक महसूस नहीं करते तो यह मायने नहीं रखता कि आप शत प्रतिशत तैयार हो या नहीं या आपने आसान जीत दर्ज की है या नहीं।' उन्होंने कहा, 'और ऐसे भी दिन होते हैं जब आप शून्य पर आउट हो जाते हैं और इसके बावजूद आप उस दिन अच्छा महसूस करते हैं क्योंकि आपने क्रिकेट का मैच जीता है। इसी तरह यह खेल चलता है और यही इस खेल की खूबसूरती है।' पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल के संदर्भ में भारतीय कप्तान ने कहा, 'मैच से पहले कोई विजेता नहीं होता और इस खेल में आप कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकते। हमने कुछ हैरान करने वाले नतीजे देखे हैं और दर्शकों के लिए इसे देखना और खिलाड़ियों के लिए इसका हिस्सा होना शानदार है। हम सिर्फ फाइनल का लुत्फ उठाना चाहते हैं और हम इसमें जगह बनाने के हकदार हैं।' टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम की शानदार वापसी से भी कोहली काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, 'हां, मैं काफी प्रभावित हूं। वापसी शानदार रही। बेशक अगर आप फाइनल में जगह बनाते हो तो आपको कुछ अच्छा क्रिकेट खेलना होता है और उन्हें श्रेय जाता है। उन्होंने शानदार वापसी की।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़