ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए सबसे पहले कोलकाता पहुंचेंगे कोहली और रहाणे
स्थानीय टीम मैनेजर सम्राट भौमिक ने बताया कि इन दोनों के सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर आने का कार्यक्रम है जबकि बाकी टीम इसके बाद समूहों में आएगी।
कोलकाता। कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे 22 नवंबर से शुरू हो रहे भारत के पहले दिन-रात्रि टेस्ट के लिए मंगलवार सुबह सबसे पहले यहां पहुंचेंगे। स्थानीय टीम मैनेजर सम्राट भौमिक ने पीटीआई को बताया कि इन दोनों के सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर आने का कार्यक्रम है जबकि बाकी टीम इसके बाद समूहों में आएगी।
इसे भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में बढ़ा भारत का दबदबा, विराट के वीरों ने लिखी नई गाथा
टीमों के आगमन की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सबसे आखिर में बुधवार को टीम से जुड़ेंगे। भौमिक ने बताया, ‘‘इशांत शर्मा के मंगलवार रात आने का कार्यक्रम है जबकि बांग्लादेश के पूरे दल के साथ भारतीय टीम के बाकी सदस्य एक साथ दोपहर के समय आएंगे।’’
Time to gear up for the Pink! #TeamIndia begin prep under lights in Indore for the Kolkata Test #INDvBAN pic.twitter.com/MVzkaVjdmL
— BCCI (@BCCI) November 17, 2019
अन्य न्यूज़