विराट और मेरी कप्तानी शैली पूरी तरह से भिन्न: रहाणे
आस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले अंजिक्य रहाणे ने विराट कोहली को क्रिकेट का ‘महान दूत’ करार देते हुए स्वीकार किया कि उनकी और दिल्ली के इस बल्लेबाज की कप्तानी शैली एकदम भिन्न है।
नयी दिल्ली। आस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले अंजिक्य रहाणे ने विराट कोहली को क्रिकेट का ‘महान दूत’ करार देते हुए स्वीकार किया कि उनकी और दिल्ली के इस बल्लेबाज की कप्तानी शैली एकदम भिन्न है। कोहली कंधे की चोट के कारण चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाये थे और उनकी जगह रहाणे ने टीम की अगुवाई की थी। कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी कप्तानी शैली की तारीफ की और यहां तक उन्हें कोहली से बेहतर कप्तान करार दिया। रहाणे ने कहा, ‘‘देश का नेतृत्व करना गौरव का क्षण था। विराट बेहतरीन कप्तान है और उसने देश के लिये बल्लेबाज और कप्तान के रूप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। एक कप्तान के रूप में उसकी अलग तरह की शैली है और मैं उससे पूरी तरह भिन्न है। उसने बहुत अच्छी तरह से टीम की अगुवाई की है। लोगों की इसको लेकर अलग अलग राय हो सकती है।’’
उन्होंने कहा, ''विराट कप्तान और एक खिलाड़ी के तौर पर इस खेल को महान दूत है। हमारी कप्तानी शैली पूरी तरह से अलग है। मैं काफी हद तक शांतचित हूं और ऐसे में मैं बहुत अच्छा प्रदर्शन करता हूं जबकि कोहली की कप्तानी शैली में आक्रामकता है और वह उसमें अच्छा प्रदर्शन करता है। प्रत्येक खिलाड़ी की बल्लेबाजी या गेंदबाजी की अलग शैली होती है।’’ इस अवसर पर मौजूद आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी माना कि कोहली और रहाणे दोनों अलग तरह के कप्तान हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अंजिक्य बहुत शांत दिमाग से काम करता है जबकि विराट अपनी भावनाएं जाहिर करता है। वह आक्रामक कप्तान है।''
अन्य न्यूज़