KXIP के वरूण चक्रवर्ती चोटिल होने के कारण IPL से हुए बाहर

varun-chakravarthi-ruled-out-due-to-injury

लेग स्पिनर चक्रवर्ती ने इस मौजूदा सत्र में मार्च में केवल एक मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेला था जिसमें उसने 35 रन देकर एक विकेट झटका था। वह पिछले महीने किंग्स इलेवन पंजाब के चेन्नई दौरे पर चोटिल हुआ था जिससे वह पिछले कुछ हफ्तों से बाहर चल रहा है।

मोहाली। किंग्स इलेवन पंजाब के वरूण चक्रवर्ती बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के बचे हुए चरण से बाहर हो गये क्योंकि यह स्पिनर चोट से उबरने में असफल रहा है। तमिलनाडु का यह खिलाड़ी अंगुली की चोट के कारण इस आईपीएल सत्र में ज्यदातर समय बाहर ही रहा है। 

इसे भी पढ़ें: वॉर्नर के बिना सनराइजर्स हैदराबाद अहम मुकाबले में MI से भिड़ेगी

लेग स्पिनर चक्रवर्ती ने इस मौजूदा सत्र में मार्च में केवल एक मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेला था जिसमें उसने 35 रन देकर एक विकेट झटका था। वह पिछले महीने किंग्स इलेवन पंजाब के चेन्नई दौरे पर चोटिल हुआ था जिससे वह पिछले कुछ हफ्तों से बाहर चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़