महिला फुटबॉल विश्व कप जीतने पर अमेरिका में जश्न, ट्रंप ने दी बधाई
विश्व कप फुटबॉल में अमेरिकी महिला टीम की जीत के जश्न में राजनेता, खिलाड़ी और अलग अलग तबकों के लोग शामिल हुए जबकि न्यूयार्क के मेयर ने विजयी टीम के लिये परेड का ऐलान किया। अमेरिका ने फ्रांस के लियोन में नीदरलैंड को 2 . 0 से हराकर खिताब जीता। यह उसकी लगातार दूसरी और रिकार्ड चौथी जीत थी।
वाशिंगटन। विश्व कप फुटबॉल में अमेरिकी महिला टीम की जीत के जश्न में राजनेता, खिलाड़ी और अलग अलग तबकों के लोग शामिल हुए जबकि न्यूयार्क के मेयर ने विजयी टीम के लिये परेड का ऐलान किया। अमेरिका ने फ्रांस के लियोन में नीदरलैंड को 2 . 0 से हराकर खिताब जीता। यह उसकी लगातार दूसरी और रिकार्ड चौथी जीत थी।
Congratulations to the U.S. Women’s Soccer Team on winning the World Cup! Great and exciting play. America is proud of you all!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 7, 2019
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूजर्सी में कहा कि मैं महिला फुटबाल टीम को विश्व कप जीतने पर बधाई देता हूं। यह अद्भुत उपलब्धि है। न्यूयार्क के मेयर बिल डे ब्लासियो ने कहा कि अमेरिकी टीम का आत्मविश्वास और दृढता सभी के लिये प्रेरणास्रोत है। उनका स्वागत परेड के साथ किया जायेगा।
इसे भी पढ़ें: भारतीय फुटबॉल कोच इगोर स्टिमक ने 25 सदस्यीय संभावित सूची जारी की
शिकागो में करीब 9000 लोगों ने अमेरिकी ध्वज के लाल, सफेद और नीले रंग पहनकर फाइनल मैच देखा। अमेरिकी मीडिया ने भी टीम की इस उपलब्धि को बढ चढकर छापा।
अन्य न्यूज़