Ultimate Table Tennis: चेन्नई लायन्स ने पुणेरी पल्टन को 10-5 से हराया
चेन्नई लायन्स ने यहां त्यागराज स्टेडियम में खेले जा रहे अल्टीमेट टेबल टेनिस के तीसरे सत्र में पुणेरी पल्टन को 10-5 से हराकर रविवार को पहली जीत दर्ज की। लायन्स के लिए जर्मनी की पेत्रिसा सोलजा,पुर्तगाल के तियागो अपोलोनिया ने जीत दर्ज करके टीम को अच्छी शुरूआत दिलायी।
नयी दल्ली। चेन्नई लायन्स ने यहां त्यागराज स्टेडियम में खेले जा रहे अल्टीमेट टेबल टेनिस के तीसरे सत्र में पुणेरी पल्टन को 10-5 से हराकर रविवार को पहली जीत दर्ज की। लायन्स के लिए जर्मनी की पेत्रिसा सोलजा,पुर्तगाल के तियागो अपोलोनिया ने जीत दर्ज करके टीम को अच्छी शुरूआत दिलायी। पेत्रिसा ने महिला एकल में राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता आहिका मुखर्जी को 3-0 से हराया तो वहीं अपोलोनिया ने पुरुष एकल में हरमीत देसाई को 2-1 से मात दी।
A 👀 into Tie 4⃣ where we witnessed @chennailionsttc register their first win of the season! 👌🙌🏻
— Ultimate TableTennis (@UltTableTennis) July 29, 2019
For more images, head to 👉 https://t.co/GqgNs6Wix9#LevelAlagHai #CHEvPUN pic.twitter.com/z5s5oiFO1Z
इसे भी पढ़ें: Ultimate Table Tennis League: अर्चना और अमलराज ने गोवा को दिलाई शानदार जीत
इसके बाद भारतीय खिलाड़ी शरत कमल और पेत्रिसा ने मिश्रित युगल में देसाई और सबिने विंटर की जोड़ी को 2-1 से हराकर मैच लायन्स के नाम कर दिया। मुकाबला गंवाने के बाद हालांकि पुणेरी पल्टन के चुआंग चिह-युआन ने पुरुष एकल में शरथ कमल को 2-1 से हराया जबकि सबिने ने लायन्स की मधुरिका पाटकर को महिला एकल में 2-1 से शिकस्त दी।
A 👀 into Tie 4⃣ where we witnessed @chennailionsttc register their first win of the season! 👌🙌🏻
— Ultimate TableTennis (@UltTableTennis) July 29, 2019
For more images, head to 👉 https://t.co/GqgNs6Wix9#LevelAlagHai #CHEvPUN pic.twitter.com/z5s5oiFO1Z
अन्य न्यूज़