कोरोना संक्रमित के संपर्क में आये दो खिलाड़ी टेनिस टूर्नामेंट से बाहर, किया पृथकवास

tennis

कोरोना संक्रमित के संपर्क में आये दो खिलाड़ी टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए है।उनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है। यह टूर्नामेंट आम तौर पर सिनसिनाटी में होता है लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे न्यूयार्क में कराया जा रहा है। अमेरिकी ओपन 31 अगस्त से शुरू होगा।

न्यूयार्क। अमेरिकी ओपन से पहले होने वाले वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट से दो खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है जो कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आये थे। आयोजकों ने बुधवार को एक बयान जारी करके ऐलान किया कि दो खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से बाहर करके पृथकवास में भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: PCB ने उमर अकमल के बैन को कम करने के फैसले को खेल पंचाट में चुनौती दी

उनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है। यह टूर्नामेंट आम तौर पर सिनसिनाटी में होता है लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे न्यूयार्क में कराया जा रहा है। अमेरिकी ओपन 31 अगस्त से शुरू होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़