टोटेनहैम ने रियाल मैड्रिड को 1-0 से हराया, हैरी केन ने दागा एकमात्र गोल
[email protected] । Jul 31 2019 10:43AM
रियाल मैड्रिड के मिडफील्डर टोनी क्रूज ने मंगलवार को मैच के बाद जर्मन टीवी से कहा कि हम इस हार के हकदार थे। यह सही है कि हम अच्छी लय में नहीं हैं।
म्यूनिख। रियाल मैड्रिड का सत्र पूर्व लचर प्रदर्शन जारी रहा जब उसे यहां टोटेनहैम के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। विजेता टीम की ओर से मैच का एकमात्र गोल हैरी केन ने 22वें मिनट में किया। रियाल मैड्रिड के मिडफील्डर टोनी क्रूज ने मंगलवार को मैच के बाद जर्मन टीवी से कहा, ‘हम इस हार के हकदार थे। यह सही है कि हम अच्छी लय में नहीं हैं।’
इसे भी पढ़ें: फुटबॉल खिलाड़ी नेमार पर लगे बलात्कार के आरोपों की जांच बंद, सबूतों का रहा अभाव
दिन के एक अन्य मैच में बार्यन म्यूनिख ने फेनेरबाक को 6-1 से हराया। चैंपियन्स लीग का उप विजेता टोटेनहैम बुधवार को होने वाले फाइनल में बायर्न म्यूनिख से खेलेगा।
🏁 FT: @RealMadrid 0-1 @SpursOfficial
— Real Madrid C.F. 🇬🇧🇺🇸 (@realmadriden) July 30, 2019
⚽ Kane 22'#HalaMadrid pic.twitter.com/N44UxEtsPW
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़